IMPS vs RTGS vs NEFT: इंटरनेट बैंकिंग से मनी ट्रांसफर के मोड को कितना समझते हैं आप? जानें किसकी कितनी है लिमिट
IMPS vs RTGS vs NEFT: आप मनी तो किसी भी मोड से ट्रांसफर कर देते हैं, लेकिन अलग-अलग मोड की कुछ अपनी लिमिट हैं तो किसी मोड में आपको चार्ज भी देना पड़ता है.
सेविंग अकाउंट होल्डर के लिए ऑनलाइन एनईएफटी के लिए कोई चार्ज नहीं देना होता है.
सेविंग अकाउंट होल्डर के लिए ऑनलाइन एनईएफटी के लिए कोई चार्ज नहीं देना होता है.
IMPS vs RTGS vs NEFT: अगर आप इंटरनेट बैंकिंग (internet banking) का इस्तेमाल करते हैं तो मनी ट्रांसफर (money transfer) भी आपने जरूर किया होगा. मनी ट्रांसफर के लिए आपके पास तीन विकल्प होते हैं. इनमें IMPS, RTGS और NEFT मोड होते हैं. अगर आप इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने में बिल्कुल नए हैं तब आपको यह जानना चाहिए.आप मनी तो किसी भी मोड से ट्रांसफर कर देते हैं, लेकिन अलग-अलग मोड की कुछ अपनी लिमिट हैं तो किसी मोड में आपको चार्ज भी देना पड़ता है. अब ऐसे में अगर आप हर मोड के बारे में जान लेते हैं तो आपको आसानी होगी.
आईएमपीएस
आईएमपीएस (IMPS) का फुल फॉर्म है- इमीडिएट पेमेंट सर्विस (Immediate Payment Service) है. इंटरनेट बैंकिंग के जरिये मनी ट्रांसफर के लिए यह 24 घंटे उपलब्ध है. यह सेवा नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की तरफ से पेश की जाती है. यह ग्राहकों को पूरे भारत में बैंकों और आरबीआई के द्वारा ऑथोराइज्ड प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट इश्यूअर्स (PPI) के जरिये तुरंत पैसा ट्रांसफर करने का राइट देती है. आईएमपीएस के जरिये फंड ट्रांसफर करने की लिमिट 5 लाख रुपये है. इससे आप इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा का इस्तेमाल कर तुरंत किसी को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. हां बैंक आपसे इस सर्विस के लिए चार्ज भी कर सकते हैं.
आरटीजीएस
आरटीजीएस (RTGS) यानी Real Time Gross Settlement एक मनी ट्रांसफर सुविधा है. इंटरनेट बैंकिंग के जरिये RTGS सर्विस भी हमेशा उपलब्ध है. आरटीजीएस से मुख्य रूप से बड़े फंड काल ट्रांसफर या लेनदेन होता है. आरटीजीएस के जरिये कम से कम आप 2 लाख रुपये भेज सकते हैं, कोई ऊपरी या मैक्सिम लिमिट नहीं है.ऑनलाइन आरटीजीएस करने पर कोई चार्ज नहीं लगता है. आपके द्वारा आरटीजीएस के जरिये मनी ट्रांसफर की डिटेल आरबीआई की बुक में नोट हो जाते हैं. ऑनलाइन मनी आरटीजीएस करने पर चार्ज नहीं देने होते हैं. हां आप अगर ब्रांच जाकर आरटीजीएस कराते हैं तो बैंक आपसे चार्ज ले सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एनईएफटी
एनईएफटी यानी National Electronic Funds Transfer एक नेशनल लेवल पर सेंट्रलाइज्ड पेमेंट सिस्टम है, जिसका स्वामित्व और संचालन भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पास है. एनईएफटी (NEFT) द्वारा एक बैंक से दूसरे बैंक और एक बैंक शाखा से दूसरी बैंक शाखा में पैसा ट्रांसफर किया जाता है. इस मोड के जरिये 2 लाख रुपये तक की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की जा सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इंटरनेट बैंकिंग (internet banking) के यूजर इसके जरिये फंड ट्रांसफर कर सकते हैं. सेविंग अकाउंट होल्डर के लिए ऑनलाइन एनईएफटी के लिए कोई चार्ज नहीं देना होता है. आप ब्रांच जाकर भी अपने अकाउंट से किसी दूसरे के अकाउंट में पैसा एनईएफटी के जरिये भेज सकते हैं. लेकिन तब बैंक आपसे इसके लिए चार्ज भी ले सकते हैं.
06:10 PM IST