PNB ग्राहकों के लिए जरूरी खबर! धोखाधड़ी का शिकार होने पर इस तरह करें शिकायत
डिजिटल होते दौर में ठगी के भी नए-नए तरीके निकाले जा रहे हैं. ऐसे में PNB ने अपने ग्राहकों को इससे जुड़ी कुछ खास जानकारी दी है.
PNB Cyber Fraud Alert: आज सभी अपना काम ऑनलाइन करने लगे हैं. चाहे ऑनलाइन शॉपिंग हो या फिर किसी योजना के तहत रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन पेमेंट ने सभी तरह के फीस और चार्जेस पेमेंट करना बेहद आसान बना दिया है. लेकिन अन ठग भी इससे जुड़ी नई-नई तकनीक ढूंढते हैं, जिनके जरिए ग्राहकों के साथ फ्रॉड कर सकें. ऐसे में पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए ग्राहकों को सावधान किया है. साथ ही इससे जुड़ी कुछ खास जानकारी ग्राहकों के साथ शेयर की है. बैंक ने ऐसे किसी भी मामले तुरंत अपनी शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी है.
Phishing is one of countless techniques that fraudsters use to lure you into a scam, always be aware and if you find something suspicious, report it to : https://t.co/qb66kKVUB4#CISO #cybersecurity #AzadiKaAmritMahotsav #AmritMahotsav @AmritMahotsav pic.twitter.com/ISvNjOUhMp
— Punjab National Bank (@pnbindia) May 13, 2022
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
PNB ने ट्वीट के जरिए किया सतर्क
PUNJAB NATIONAL BANK ने ट्विटर अकाउंट के जरिए बताया कि अगर की भी साइबर अपराधी आपको फिशिंग के जरिए फसाने की कोशिश करता है तो ऐसी कंडीशन में आपको साइबर क्राइम की वेबसाइट cybercrime.gov.in पर जाकर शिकायत डर करवाना चाहिए. इसके अलावा आप साइबर क्राइम के हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर भी अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
बढ़ रहे हैं ऑनलाइन ठगी के मामले
ठग नई-नई तरकीबों से लोगों को शिकार बनाते हैं. साइबर ठग आजकल ग्राहकों को बैंक से जुड़े लुभावने ऑफर्स देकर उनके बैंक एकाउंट्स को खाली कर देते हैं. ऐसे में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों को चेतावनी दी है, और कहा है कि बैंक से जुड़े किसी भी धोखाधड़ी के मामले में तुरंत अपनी शिकायत दर्ज करें. ऐसे में आपको साइबर फ्रॉड से बचने के लिए निजीजानकारी कभी किसी से शेयर नहीं करना चाहिए. इसके अलावा किसी भी ऑफर के लिंक पर क्लिक करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जानकारी जुटाना चाहिए. अपने पैन कार्ड (PAN Card) डिटेल्स, आधार डिटेल्स (Aadhaar Card), डेबिट कार्ड (Debit Card) और क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का पिन, कार्ड नंबर किसी के साथ शेयर न करें.
03:46 PM IST