ये बैंक Internet Banking से पहले ट्रांजेक्शन पर दे रहा है गिफ्ट वाउचर, ऐसे उठाएं फायदा
Internet Banking: इंटरनेट बैंकिंग से पहले ट्रांजेक्शन के तौर पर आप चाहें तो किसी को पैसे भेज सकते हैं, मोबाइल रीचार्ज कर सकते हैं, इलेक्ट्रिसिटी-गैस-क्रेडिट कार्ड बिल आदि का पेमेंट कर सकते हैं.
हर रोज पहले 200 कस्टमर को वाउचर मिलेगा. (pixabay)
हर रोज पहले 200 कस्टमर को वाउचर मिलेगा. (pixabay)
अगर आप आईसीआईसीआई बैंक (ICICI BANK) के कस्टमर हैं और पहली बार इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) से ट्रांजेक्शन करने वाले हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. देश में प्राइवेट सेक्टर के इस अग्रणी बैंक से पहली बार इंटरनेट बैंकिंग से ट्रांजेक्शन करने वाले कस्टमर को 250 रुपये का वाउचर मिल रहा है. ये वाउचर पॉपुलर ब्रांड की तरफ से मिलेंगे. इसमें Amazon.in, Flipkart, BookMyShow और BigBasket जैसे ब्रांड के वाउचर भी आपको मिल सकते हैं.
ऐसे लें फायदा
इंटरनेट बैंकिंग से पहले ट्रांजेक्शन के तौर पर आप चाहें तो किसी को पैसे भेज सकते हैं, मोबाइल रीचार्ज कर सकते हैं, इलेक्ट्रिसिटी-गैस-क्रेडिट कार्ड बिल आदि का पेमेंट कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ प्रोसेस को अपनाकर आप इस ऑफर का फायदा ले सकते हैं.
Paying your bills can’t get more rewarding than this. Get a @bookmyshow voucher worth ₹250 on making 3 successful bill payments via the #ICICIBank iMobile app. More details here: https://t.co/zq4HY8znQL pic.twitter.com/fKOZUQQvM5
— ICICI Bank (@ICICIBank) December 10, 2019
- सबसे पहले icicibank.com की वेबसाइट पर विजिट करें
- अब यहां अपने यूजर आईडी (User ID) और पासवर्ड (Password) से लॉगइन करें
- इसके बाद यहां अपनी मर्जी का कोई भी ट्रांजेक्शन करें और आपको किसी भी पॉपुलर ब्रांड से 250 रुपये का वाउचर मिल जाएगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन बातों का रखें ध्यान
इस ऑफर का फायदा वैसे कस्टमर ही ले सकते हैं जो पहली बार ICICI Bank Internet Banking का इस्तेमाल कर रहे हैं. हर रोज पहले 200 कस्टमर को 250 रुपये का वाउचर मिलेगा. कस्टमर को ट्रांजेक्शन की तारीख से 30 दिनों के अन्दर वाउचर मिलेगा. यह ऑफर 31 दिसंबर 2019 तक वैलिड है. सभी योग्य कस्टमर को वाउचर उनके सिक्योर्ड ईमेल बॉक्स में भेजा जाएगा.
03:45 PM IST