ICICI Bank के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट 50 बेसिस प्वाइंट्स तक बढ़ाया
ICICI बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्स तक की बढ़ोतरी की है. नई ब्याज दर 29 अक्टूबर से लागू है. जनरल लोगों के लिए मिनिमम इंटरेस्ट रेट 3 फीसदी और मैक्सिमम इंटरेस्ट रेट 6.35 फीसदी हो गया है.
प्राइवेट सेक्टर के ICICI Bank ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्स तक की बढ़ोतरी की है. नई ब्याज दर 29 अक्टूबर से प्रभावी है. बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 2 करोड़ से कम के टर्म डिपॉजिट पर 7-14 दिन के लिए इंटरेस्ट रेट 3 फीसदी, 15-29 दिनों के लिए 3 फीसदी, 30-45 दिनों के लिए 3.50 फीसदी, 46-60 दिनों के लिए 3.75 फीसदी, 61-90 दिनों के लिए 4 फीसदी, 91-184 दिनों के लिए 4.50 फीसदी, 185-289 दिनों के लिए 5.25 फीसदी, 290 दिनों से लेकर 1 साल से कम के लिए 5.50 फीसदी का रिटर्न मिलेगा.
कितनी अवधि के लिए कितना रिटर्न?
1 साल से लेकर 18 महीने से कम के लिए 6.10 फीसदी, 18 महीने से 2 साल तक 6.15 फीसदी, 2 साल 1 दिन से 3 साल तक के लिए 6.20 फीसदी, 3 साल 1 दिन से 5 साल तक के लिए 6.35 फीसदी, 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल के लिए 6.25 फीसदी का रिटर्न मिलेगा.
मिनिमम इंटरेस्ट रेट 3 फीसदी
जनरल लोगों के लिए मिनिमम इंटरेस्ट रेट 3 फीसदी और मैक्सिमम इंटरेस्ट रेट 6.35 फीसदी हो गया है. सीनियर सिटीजन को इंटरेस्ट रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्स का एडिशनल लाभ मिलेगा. उनके लिए मिनिमम इंटरेस्ट रेट 3.50 फीसदी और मैक्सिमम इंटरेस्ट रेट 6.95 फीसदी कर दिया गया है. 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक के एफडी पर उन्हें जनरल लोगों के मुकाबले 70 बेसिस प्वाइंट्स का एडिशनल लाभ मिलेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2 करोड़ से ज्यादा जमा राशि पर कितना रिटर्न?
अगर जमा राशि 2 करोड़ से ज्यादा होगी तो इसके लिए मिनिमम इंटरेस्ट रेट 3.75 फीसदी और मैक्सिमम इंटरेस्ट रेट 6.50 फीसदी कर दिया गया है. सीनियर सिटीजन को इसमें एडिशनल इंटरेस्ट रेट का लाभ नहीं मिलेगा.
05:27 PM IST