HDFC ने भी घटाईं ब्याज दरें, अब होम लोन लेना हुआ और सस्ता
देश की प्राइवेट हाउसिंग लोन कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC) ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी. HDFC ने ब्याज दरों में 0.05 फीसदी की कटौती की है. बैंक की इस कटौती के बाद होम लोन लेने वाले ग्राहकों की EMI का बोझ काफी कम हो जाएगा.
HDFC ने ब्याज दरों में 0.05 फीसदी की कटौती की है. (Reuters)
HDFC ने ब्याज दरों में 0.05 फीसदी की कटौती की है. (Reuters)
देश की प्राइवेट हाउसिंग लोन कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC) ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी. HDFC ने ब्याज दरों में 0.05 फीसदी की कटौती की है. बैंक की इस कटौती के बाद होम लोन लेने वाले ग्राहकों की EMI का बोझ काफी कम हो जाएगा. इससे पहले SBI ने भी एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस्ड लेंडिंग रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की थी.
6 जनवरी से लागू होंगी नई दरें
कंपनी की ओर से जारी बयान में बताया गया है, "HDFC ने हाउसिंग लोन पर रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (RPLR) को कम कर दिया है. इसको कम करने के बाद एडजस्टेबल रेट होम लोन (ARHL) 0.05 फीसदी कम हो गया है. बता दें कि नई दरें 6 जनवरी यानी सोमवार से लागू हो जाएंगी.
सभी ग्राहकों को मिलेगा फायदा
HDFC ने कहा है कि नई दरें 8.20 फीसदी से 9 फीसद के बीच होगी. कंपनी की ओर से घटाई गई ब्याज दरों का फायदा नए और पुराने सभी ग्राहकों को मिलेगा. HDFC अपने होम लोन पर रेट्स को रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट के आधार पर तय करता है. HDFC की नई दरें 8.20 फीसदी से नौ फीसदी के बीच हो सकती हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
आरबीआई ने रेपो रेट 5.15 फीसदी रखा
दिसंबर में RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट को 5.15 फीसदी पर रखा है. हलांकि, इससे पहले आरबीआई (Reserve bank of india) लगातार 5 बार रेपो रेट में कटौती कर चुका है. बता दें कि रेपो रेट के आधार पर ही बैंकों को अपने एक्सटर्नल बेंचमार्क रेट में हर तीन महीने में एक बार बदलाव करना होता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
एसबीआई ने घटाई थीं ब्याज दरें
आपको बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक (State bank of india) ने भी होम लोन और ऑटो लोन की ब्याज दरों को कम कर दिया है. अब एसबीआई ने नए मकान खरीदने वालों को बैंक 7.90 फीसदी की ब्याज दर पर लोन देगा. पहले ब्याज दर 8.15 फीसदी थी. बैंक ने एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस्ड रेट (EBR) को 8.05 फीसदी से घटाकर 7.80 फीसदी कर दिया है.
12:51 PM IST