और आसान होगी बैंकिंग, ये बैंक लाया खास तरह की सुविधा
एचडीएफसी बैंक ने अपना नेक्स्ट जनरेशन मोबाइल बैंकिंग ऐप लांच किया है. इस मोबाइल ऐप के जरिए बैंकिंग बेहद आसान हो जाएगी.
एचडीएफसी बैंक ने लांच किया नया मोबाइल ऐप (फाइल फोटो)
एचडीएफसी बैंक ने लांच किया नया मोबाइल ऐप (फाइल फोटो)
एचडीएफसी बैंक ने अपना नेक्स्ट जनरेशन मोबाइल बैंकिंग ऐप लांच किया है. इस मोबाइल ऐप के जरिए बैंकिंग बेहद आसान हो जाएगी. इस मोबाइल बैंकिंग ऐप में बैंक की ओर से समझदार और आसान नैविगेशन दिया गया है. वहीं बैंकिंग सुविधाओं को सुरक्षित बनाने के लिए कई सिक्योरिटी फीचर दिए गए हैं. ये ऐप बायोमेट्रिक लॉग से खुलेगा. इस ऐप को तीन असान श्रेणियों में बांटा गया है. यहां सभी सेवाओं को पे, सेव व इनवेस्ट तीन श्रेणियों में बांटा गया है. मंगलवार को दिल्ली में केजी मार्ग स्थित बैंक शाखा में इस ऐप को बैंक के डिजिटल कंट्री हेड नितिन चुग ने लांच किया.
ये हैं इस बैंकिंग ऐप की विशेषताएं
इस ऐप को बेहद सुरक्षित बनाया गया है. इसके लिए इसमें फिंगरप्रिंट एवं फेशियल रिकग्निशन के साथ बायोमेट्रिक लॉगइन की सुविधा दी गई है.
नैविगेशन के जरिए पे, सेव व इन्वेस्ट पैसी सेवाओं को आसानी से प्रयोग कर सकेंगे.
TRENDING NOW
बिल एवं यूटिलिटी पेमेंट्स पर ऐप द्वारा नोटिफिकेशन दिया जाएगा.
सभी तरह के लेनदेन के लिए सरल शब्द प्रयोग होंगे. जैसे फंड ट्रांस्फर की जगह ट्रांस्फर मनी शब्द का प्रयोग होगा.
यहां आप किसी भी सोशल मीडिया चैनल की तरह कस्टमाइज प्रोफाइन पिक्चर इस ऐप में लगा सकते हैं.
ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उपयोग के आधार पर पर्सनलाइज्ड नोटिफिकेशन एवं डिस्पले दिया जाएगा.
दिल्ली में बैंक के ग्राहकों को मिलेगी एक और सुविधा
दिल्ली के लोग जल्द ही जब HDFC बैंक की केजी मार्ग स्थित शाखा पहुंचेंगे तो इरा (इंटरेक्टिव रोबोटिक असिस्टेंट) उनका स्वागत करेगी और उनसे उनकी बैंकिंग जरूरतों के बारे में पूछ कर उनकी समस्या का सामाधान करेगी. किसी को एफडी के रेट जानने हो या किसी लोन पर ब्याज दर जाननी हो इरा सब बताएगी. ये जानकारी एचडीएफसी बैंक की ओर से दिल्ली के केजी मार्ग स्थित ब्रांच में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान नए डिजिटल बैंकिंग ऐप की लांचिंग के मौके पर बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी. उन्होंने बताया कि बैंक आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर आम लोगों को बेहतर और आसान तरीके से सेवाएं देने पर काम कर रहा है. ऐसे में बैंक की ओर से रोबोट इरा के जरिए भी लोगों को बैंकिंग सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.
इरा करेगी ग्राहकों की मदद
देश में पहली बार HDFC बैंक ने ही बैंकिंग के लिए रोबोट का प्रयोग करना शुरू किया है. इसका नाम इरा रखा गया है. बैंक की ओर से फिलहाल बंगलुरू की एक शाखा में इस रोबोट का प्रयोग पिछले कुछ समय से किया जा रहा है. ये रोबोट शाखा में आने वाले ग्राहकों का स्वागत करता है साथ ही ग्राहक की बैंकिंग जरूरतों के अनुरूप उसे सही काउंटर तक पहुंचाता है. बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार इरा के सामने लगी स्क्रीन के जरिए ग्राहको को एफडी रेट, लोन पर ब्याज दर व अन्य जानकारियां देने की योजना पर भी काम किया जा रहा है. बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार दिल्ली में उपलब्ध सुविधाओं और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इरा की मैपिंग की जाएगी. इसके बाद इसे दिल्ली की शाखा में रखा जाएगा.
10:11 AM IST