HDFC Bank अपने ब्रांच नेटवर्क को करेगा दोगुना, हर साल खोलेगा 1500 से 2000 शाखाएं
HDFC Bank News: एचडीएफसी बैंक के सीईओ ने कहा कि देश में हमारी 6,000 से ज्यादा शाखाएं हैं और हम अगले तीन से पांच वर्षों में हर साल 1,500 से 2,000 शाखाएं खोलकर अपने नेटवर्क को लगभग दोगुना करने की योजना बना रहे हैं.
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने मार्च 2022 में खत्म तिमाही में शानदार ग्रोथ हासिल किया था.
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने मार्च 2022 में खत्म तिमाही में शानदार ग्रोथ हासिल किया था.
HDFC Bank News: प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने हर साल करीब 1,500 से 2,000 शाखाएं खोलने के साथ अगले तीन से पांच साल के दौरान अपनी शाखाओं के नेटवर्क को दोगुना करने की योजना बनाई है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, निजी क्षेत्र के बैंक के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) शशिधर जगदीशन ने 2021-22 की वार्षिक रिपोर्ट में शेयरधारकों से कहा कि एचडीएफसी लिमिटेड का और एचडीएफसी बैंक का प्रस्तावित मर्जर भविष्य में एक पूरी तरह से अलग स्वरूप तैयार करेगा. उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि रास्ता बहुत बड़ा है और हम संभावित रूप से हर पांच साल में एक एचडीएफसी बैंक खड़ा कर सकते हैं.
ओईसीडी देशों की तुलना में बहुत कम है ब्रांच
खबर के मुताबिक, जगदीशन ने आगे कहा कि बैंक का हर साल 1,500 से 2,000 शाखाएं (HDFC Bank Branches) खोलकर अगले तीन से पांच वर्षों में अपनी शाखाओं के नेटवर्क को लगभग दोगुना करने का प्रस्ताव है. वर्तमान में पूरे भारत में बैंक की 6,000 से ज्यादा शाखाएं हैं. उन्होंने कहा कि देश की जनसंख्या के मुताबिक,बैंक की शाखाओं की संख्या आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी)देशों की तुलना में बहुत कम है.
एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक का हो रहा है मर्जर
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर ने कहा कि देश में हमारी 6,000 से ज्यादा शाखाएं हैं और हम अगले तीन से पांच वर्षों में हर साल 1,500 से 2,000 शाखाएं खोलकर अपने नेटवर्क को लगभग दोगुना करने की योजना बना रहे हैं. इस साल अप्रैल की शुरुआत में हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (एचडीएफसी) और इसकी सब्सिडियरी कंपनी एचडीएफसी बैंक ने मर्जर की घोषणा की थी. इसके 15 से 18 महीनों में पूरा होने की उम्मीद है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
बैंक ने मार्च 2022 में खत्म तिमाही में शानदार ग्रोथ हासिल किया
देश में प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े लोन प्रोवाइडर एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने मार्च 2022 में खत्म तिमाही में शानदार ग्रोथ हासिल किया था. बैंक का नेट प्रॉफिट 22.8 प्रतिशत (करीब 23 प्रतिशत) बढ़कर 10,055.2 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था.इस अवधि में बैंक के खराब ऋण प्रावधानों में भी 29 प्रतिशत की गिरावट आई. साथ ही परिसंपत्ति गुणवत्ता में और सुधार हुआ है. एक साल पहले बैंक का स्टैंडअलोन प्रॉफिट 8,186.51 करोड़ रुपये था.
11:40 PM IST