30 प्रतिशत सस्ते में ऐसे देख सकते हैं फिल्म SUPER 30, आपको करना होगा ये
SUPER 30 : आपको यह टिकट बुकिंग BookMyShow के ऐप पर करनी होगी. यह ऑफर मात्र 21 जुलाई 2019 तक ही है. टिकट बुकिंग के लिए भुगतान करेंगे तब आपको एक प्रोमोकोड SUPER30 का इस्तेमाल करना है.
कैशबैक अमाउंट आपको अधिकतम 10 दिनों के अंदर (10 वर्किंग डे) ऑटो क्रेडिट हो जाएगा. (जी बिजनेस)
कैशबैक अमाउंट आपको अधिकतम 10 दिनों के अंदर (10 वर्किंग डे) ऑटो क्रेडिट हो जाएगा. (जी बिजनेस)
अगर आप ऋतिक रोशन की मुख्य किरदार वाली मूवी SUPER 30 देखने की सोच रहे हैं तो आप इसे 30 प्रतिशत सस्ते में देख सकते हैं. दरअसल, निजी क्षेत्र का HDFC BANK अपने वॉलेट ऐप PAYZAPP से इस फिल्म की बुकिंग पर 30 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रहा है. हां, आपको यह टिकट बुकिंग BookMyShow के ऐप पर करनी होगी. यह ऑफर मात्र 21 जुलाई 2019 तक ही है.
150 रुपये तक का मिलेगा कैशबैक
अगर आप इस ऑफर का लाभ लेना चाहते हैं और BookMyShow से पेजैप के जरिये टिकट बुकिंग करते हैं तो आपको अधिकतम 150 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा. यहां इस बात का ध्यान जरूर रखें कि न्यूनतम ट्रांजेक्शन 400 रुपये का होना चाहिए. जब आप पेजैप पर टिकट बुकिंग के लिए भुगतान करेंगे तब आपको एक प्रोमोकोड SUPER30 का इस्तेमाल करना है.
Don’t let “where you come from” stop you from “what you want to become”. Book your #Super30 tickets with PayZapp on @bookmyshow & avail 30% CashBack* up to ₹150 on a minimum transaction of ₹400.
— HDFC Bank (@HDFC_Bank) July 10, 2019
Use code: SUPER30.
Install now : https://t.co/EIGtMSBdZR@RelianceEnt @iHrithik pic.twitter.com/KrRtsUxlyG
10 दिनों में क्रेडिट होगा कैशबैक
इस ऑफर के तहत BookMyShow के ऐप से टिकट बुकिंग पर मिलने वाला कैशबैक अमाउंट आपको अधिकतम 10 दिनों के अंदर (10 वर्किंग डे) ऑटो क्रेडिट हो जाएगा. यह ऑफर बीते 8 जुलाई से 21 तक प्रति यूजर सिर्फ एक बार ही मान्य है. यह ऑफर PAYZAPP के सभी रजिस्टर्ड यूजर के लिए है. इसके लिए आपके फोन में PAYZAPP इन्स्टॉल्ड होना चाहिए.
01:22 PM IST