HDFC Bank-HDFC मर्जर पर आया ये लेटेस्ट अपडेट, जानें बैंक ने मूल कंपनी की देनदारी पर क्या कहा
HDFC Bank-HDFC Merger:प्रस्तावित मर्जर योजना के तहत, एचडीएफसी लि. की देनदारी बैंक को स्थानांतरित हो जाएगी परिपक्व होने पर उस देनदारी की अदायगी बैंक करेगा.
HDFC Bank-HDFC Merger: एचडीएफसी लि. (HDFC Ltd.) के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में मर्जर के बाद उसकी देनदारी बैंक को ट्रांसफर कर दी जाएगी. मर्जर के पहले दिन ही उन बकायों के भुगतान की जरूरत नहीं पड़ेगी. एचडीएफसी बैंक ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, बही खाते के आकार के मुताबिक निजी क्षेत्र के देश के सबसे बड़े बैंक में उसकी मूल कंपनी हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन लि.(एचडीएफसी लि.) का मर्जर हो रहा है. एचडीएफसी बैंक ने कहा कि उसने एचडीएफसी लि. की देनदारी के भुगतान को लेकर कोष जुटाने की किसी भी योजना को मंजूरी नहीं दी है.
देनदारी की अदायगी बैंक करेगा
खबर के मुताबिक, बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि प्रस्तावित मर्जर योजना के तहत, एचडीएफसी लि. की देनदारी बैंक को स्थानांतरित हो जाएगी परिपक्व होने पर उस देनदारी की अदायगी बैंक करेगा.एचडीएफसी बैंक को एचडीएफसी लि. की देनदारी विलय (HDFC Bank-HDFC Merger) के पहले ही दिन भुगतान करने की जरूरत नहीं है. अगर संयोगवश विलय के दिन ही किसी कर्ज की अदायगी की तारीख है, तो यह अलग बात है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मर्जर के लिए आवश्यक मंजूरियां मिल गई हैं
निजी क्षेत्र के बैंक को एचडीएफसी लि.(HDFC Ltd.) के स्वयं में मिलाने को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) समेत अन्य आवश्यक मंजूरियां मिल गई हैं. दोनों वित्तीय संस्थानों ने इस साल अप्रैल में विलय की घोषणा की थी. एचडीएफसी बैंक ने मीडिया में आई रिपोर्ट के स्पष्टीकरण में यह बात कही है रिपोर्ट में कहा गया है कि विलय के अमल में आने के बाद एचडीएफसी बैंक को एचडीएफसी लि. की देनदारी के भुगतान को लेकर 2,200 अरब रुपये जुटाने की जरूरत होगी. बैंक (HDFC Bank) ने कहा कि खबर तथ्यात्मक रूप से गलत और अटकलों पर आधारित है.
दो फेज में है मर्जर
एचडीएफसी लि. का एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में दो फेज में मर्जर का पैटर्न है. पहले फेज में HDFC लिमिटेड की सब्सिडियरी का HDFC में मर्जर है. इसमें HDFC इन्वेस्टमेंट और HDFC होल्डिंग्स का HDFC में मर्जर होना है. सब्सिडियरी के मर्जर के बाद HDFC बैंक में HDFC का मर्जर होगा. मर्जर (HDFC Bank-HDFC Merger) के बाद HDFC Bank में HDFC के शेयर डिजॉल्व होंगे.
05:59 PM IST