GST Council meeting: बैंकों में ये खाता खुलवाने के लिए नहीं देना होगा टैक्स,जीएसटी काउंसिल ने दी बड़ी राहत
GST Council meeting: जीएसटी काउंसिल ने देश के बैंकों को बहुत बड़ी राहत दी है. काउंसिल ने बैंकों की ओर से आम लोगों को उपलब्ध कराई जा रही सेविंग एकाउंट, जन धन याजना जैसी महत्पूर्ण व मुफ्त सेवाओं को जीएसटी से मुक्त कर दिया है.
जीएसटी काउंसिल ने दी बड़ी राहत, आसान हुआ बैंक खाता खुलावाना (फाइल फोटो)
जीएसटी काउंसिल ने दी बड़ी राहत, आसान हुआ बैंक खाता खुलावाना (फाइल फोटो)
GST Council meeting: जीएसटी काउंसिल ने देश के बैंकों को बहुत बड़ी राहत दी है. काउंसिल ने बैंकों की ओर से आम लोगों को उपलब्ध कराई जा रही सेविंग एकाउंट, जन धन याजना जैसी महत्पूर्ण व मुफ्त सेवाओं को जीएसटी से मुक्त कर दिया है. ऐसे में बैंकों को इन सेवाओं पर कोई कर नहीं देना होगा. दरअसल, बैंकों की ओर से ATM से कैश विड्रॉल,जनधन एकाउंटर व सेविंग एकाउंट खोलने जैसी कई सेवाएं मुफ्त में उपलब्ध कराई जाती हैं.
राजस्व विभाग ने मांगे से 40 हजार करोड़ रुपये
राजस्व विभाग ने इन बैंकिंग सेवाओं पर सर्विस टैक्स जमा करने की बात कही थी. वहीं इन सेवाओं अब तक बक बकाया लगभग 40 हजार करोड़ रुपये के टैक्स पर ब्याज भी जमा करने को कहा था. यह सर्विस टैक्स उन सभी सेवाओं पर लगाया गया था, जो ज्यादातर बैंक मुफ्त में दे रहे हैं. राजस्व विभाग की ओर से फ्री सेवाओं पर टैक्स नहीं जमा करने पर बैंकों पर 12 फीसदी सर्विस टैक्स के साथ उस पर 18 फीसदी का ब्याज और 100 फीसदी जुर्माना लगाकर नोटिस भेज दिया गया था. ये नोटिस मिलने के बाद बैंकों के संगठन ने सरकार से इस नोटिस को वापस लेने की गुहार लगाई थी.
PMO पहुंचा था मामला
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बैंकों की ओर से कहा गया था कि इन मुफ्त सेवाओं पर यदि बैंकों को टैक्स देना पड़ता है तो इसकी वसूली ग्राहकों से करनी होगी. या इन सेवाओं को बंद करना होगा. ऐसे में इस मामले में विवाद इतना बढ़ गया कि यह मामला प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंच गयाथा. इस समस्या के समाधान के लिए बैंकों व वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के बीच एक विशेष बैठक बुलाई गई थी. माना जा रहा है कि इसी बैठक में हुए निर्णयों के आधार पर जीएसटी काउंसिल ने बैंकों की इन सेवाओं को कर के दायरे से मुक्त कर दिया है.
आईआईएम से कोर्स करना भी हुआ सस्ता
देश भर में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की ओर से चलाए जाने वाले विभिन्न कोर्सों को भी जीएसटी के दायरे से मुक्त कर दिया गया है. काउंसिल के इस निर्णय को बड़ा कदम माना जा रहा है. आईआईएम की ओर से नियमित कोर्स चलाने के साथ की कई छोटी अविध के कोर्स भी चलाए जाते हैं इन कोर्सों में कई प्रोफेशनल व अन्य संस्थान अपने कर्मियों को प्रशिक्षित कराने के लिए दाखिला लेते हैं.
06:10 PM IST