HDFC Bank FD Rate: ग्राहकों की हो गई मौज! एक महीने में दूसरी बार बढ़ी एफडी पर ब्याज दरें, यहां जानिए लेटेस्ट रेट
HDFC Bank FD Rate: बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम फिक्स्ड डिपॉजिट वाली स्कीम पर ब्याज दरों को बढ़ाने का फैसला किया है. बैंक की ब्याज दरें आज यानी कि 26 अक्टूबर 2022 से लागू हो गई हैं. बैंक ने 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है.
HDFC Bank FD Rate: प्राइवेट सेक्टर के HDFC Bank ने अपने ग्राहकों को दिवाली के बाद बड़ी खुशखबरी दी है. बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. ये दूसरी बार है कि बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में फिर इजाफा किया है. बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम फिक्स्ड डिपॉजिट वाली स्कीम पर ब्याज दरों को बढ़ाने का फैसला किया है. बैंक की ब्याज दरें आज यानी कि 26 अक्टूबर 2022 से लागू हो गई हैं. बैंक ने 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है. बैंक की ओर से ब्याज दरें बढ़ाने के बाद बैंक की 7 दिनों से 10 साल तक के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरें 3 से 6.25 फीसदी हो गई हैं. दिवाली के बाद बैंक ने अपने ग्राहकों को दमदार तोहफा दिया है.
वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा ज्यादा रिटर्न
बैंक ने आम नागरिकों के अलावा सीनियर सिटीजन को भी फिक्स्ड डिपॉजिट पर बढ़ती ब्याज दरों का तोहफा दिया है. सीनियर सिटीजन को आम नागरिकों को 50 बेसिस प्वाइंट एक्स्ट्रा ब्याज दरें मिलेगी. आज ब्याज दरों को बढ़ाने के बाद सीनियर सिटीजन को 3.5 फीसदी से लेकर 6.95 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा. यहां एफडी स्कीम 7 दिनों से 10 साल के बीच की है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
बैंक ने RD की ब्याज दरों में भी की बढ़ोतरी
फिक्स्ड डिपॉजिट के अलावा बैंक ने आरडी यानी कि रिकरिंग डिपॉजिट पर भी ब्याज दरें बढ़ाई हैं. अब बैंक की ओर से रिकरिंग डिपॉजिट पर 4.50 फीसदी से लेकर 6.25 फीसदी तक की ब्याज दरें मिल रही हैं. ये ब्याज दरें 6 महीने से लेकर 120 महीनों की आरडी स्कीम पर मिल रहा है.
पहले भी बैंक ने बढ़ाई थी ब्याज दरें
बैंक ने 13 अक्टूबर 2022 को भी फिक्स्ड डिपॉजिट के रेट को बढ़ाया था. बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम वाली एफडी यानी फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया और बैंक ने एफडी की ब्याज दरों में 75 बेसिस प्वाइंट यानी 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी करने का फैसला किया और ये नई ब्याज दरें 11 अक्टूबर 2022 से लागू हो गई. बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट बढ़ाने के बाद अब कई बैंक अपने लैंडिंग रेट और एफडी की ब्याज दरों में बदलाव कर रहे हैं. HDFC Bank के अलावा एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी अपनी एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ाया था.
11:37 AM IST