डिजिटल करेंसी की भारत में फिलहाल कोई गुंजाइश नहीं, RBI ने साफ किया इनकार
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि दुनिया भर में सरकारें तथा केंद्रीय बैंक निजी डिजिटल मुद्रा के खिलाफ हैं, क्योंकि मुद्रा जारी करने का अधिकार सरकारी एजेंसी के पास है.
केंद्रीय बैंक ने कहा है कि डिजिटल करेंसी पर अभी स्टडी की जा रही है. इस पर अभी कुछ कहना या कोई कदम उठाना जल्दबाजी होगी.
केंद्रीय बैंक ने कहा है कि डिजिटल करेंसी पर अभी स्टडी की जा रही है. इस पर अभी कुछ कहना या कोई कदम उठाना जल्दबाजी होगी.
बिटकॉइन (Bitcoin) या क्रिप्टो करेंसी (Cryptocurrency) जैसी डिजिटल करेंसी (Digital Currency) को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक बार और साफ कर दिया है कि इस तरह की किसी भी आभासी मुद्रा के चलन को भारत में मंजूरी नहीं दी जाएगी. क्रिप्टो करेंसी के चलन पर सरकार ने इस साल जुलाई में रोक लगा दी थी. केंद्रीय बैंक ने कहा है कि डिजिटल करेंसी पर अभी स्टडी की जा रही है. इस पर अभी कुछ कहना या कोई कदम उठाना जल्दबाजी होगी.
गुरुवार को आरबीआई (RBI) की क्रेडिट पॉलिसी की जारी करते हुए रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor) ने कहा कि दुनिया भर में सरकारें तथा केंद्रीय बैंक निजी डिजिटल मुद्रा के खिलाफ हैं, क्योंकि मुद्रा जारी करने का अधिकार सरकारी एजेंसी के पास है.
उन्होंने कहा कि अन्य देशों की सरकारों तथा केंद्रीय बैंकों के साथ सरकारी डिजिटल मुद्रा के बारे में चर्चाएं हुई हैं, लेकिन अभी इस बारे में कुछ कह पाना जल्दीबाजी होगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
उन्होंने कहा कि जब पर्याप्त सुरक्षा के साथ प्रौद्योगिकी और विकसित हो जाएगी, मुझे लगता है कि यह ऐसा क्षेत्र है जिसके ऊपर सही समय आने पर रिजर्व बैंक निश्चित रूप से गौर करेगा.
06:44 PM IST