पर्सनल लोन में तेजी के बीच क्रेडिट कार्ड वालों ने तोड़े रिकॉर्ड, अक्टूबर में किया जमकर खर्च
अक्टूबर में क्रेडिट कार्ड स्पेंडर्स 1.8 लाख करोड़ पर दर्ज हुआ. कुल क्रेडिट कार्ड से होने वाले खर्च (value) में 38.3 % (YoY) और 25.4% (MoM) की बढ़ोतरी हुई.
Credit Card से कर्ज लेने वालों की संख्या में अक्टूबर महीने में जबरदस्त उछाल देखी गई है. अक्टूबर में क्रेडिट कार्ड स्पेंडर्स 1.8 लाख करोड़ पर दर्ज हुआ. कुल क्रेडिट कार्ड से होने वाले खर्च (value) में 38.3 % (YoY) और 25.4% (MoM) की बढ़ोतरी हुई. ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की वॉल्यूम में 39% (yoy) और वैल्यू में 55.1% (yoy) की ग्रोथ हुई.
बीते महीनों में कैसे रहे क्रेडिट कार्ड से खर्च के आंकड़े?
Month Total spends
October 1.8 लाख करोड़
September 1.42 लाख करोड़
August 1.48 लाख करोड़
July 1.45 लाख करोड़
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
किस बैंक के ग्राहकों ने किया सबसे ज्यादा खर्च?
HDFC बैंक कार्ड स्पेंडर्स 20.3% (yoy) की बढ़ोतरी के साथ 45,296 करोड़ पर रहे.
Axis बैंक कार्ड स्पेंडर्स 92% (yoy) बढ़ोतरी के साथ 21,767 करोड़ पर रहे.
SBI कार्ड स्पेंडर्स 52% (yoy) बढ़ोतरी के साथ 35,459 करोड़ पर रहे.
SBI कार्ड्स पर Morgan stanley की रिपोर्ट के अनुसार Q3FY24 में स्पेंडर्स में 30% (yoy) और H1FY24 में 25%(YoY) की बढ़ोतरी संभव.
Cards in force में 19.3% (YoY) और 1.8% (MoM) की बढ़त हुई.
Month No. of Credit Cards
October 9.47 Cr
September 9.3 Cr
06:50 PM IST