कैश के लिए अब नहीं जाना होगा ATM, नोएडा में पैसे घर तक पहुंचाने के किए गए इंतजाम
संक्रमण के खतरे को देखते हुए यहां सभी तरह की गतिविधियों को पूरी तरह से बंद रखा गया है. ऐसे में कई जिलों में बैंक और जिला प्रशासन मिल कर बैंक मित्रों (BankMitras) के जरिए लोगों तक जरूरी कैश या पैसे पहुंचा रहे हैं.
नोएडा में घर पर मिलेगा कैश, किए गए ये इंतजाम फाइल फोटो
नोएडा में घर पर मिलेगा कैश, किए गए ये इंतजाम फाइल फोटो
देश में कोरोना महामारी (Coronavirus) कोविड-19 (COVID-19) पर लगाम लगाने के लिए देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) किया गया है. देश के कई जिलों में कोरोना के मामलों को ध्यान में रखते हुए इलाकों को हॉटस्पॉट के तौर पर चिन्हित किया गया है. संक्रमण के खतरे को देखते हुए यहां सभी तरह की गतिविधियों को पूरी तरह से बंद रखा गया है. ऐसे में कई जिलों में बैंक और जिला प्रशासन मिल कर बैंक मित्रों (Bank Mitra) के जरिए लोगों तक जरूरी कैश या पैसे पहुंचा रहे हैं.
ट्वीट कर दी ये जानकारी
हाल ही में इस तरह का प्रयास केरल और हरियाणा में किया गया था. अब नोएडा प्रशासन ने भी इस तरह की सुविधा शुरू की है. गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी की ओर से किए गए एक ट्वीट में बनाया गया है कि लोगों को एटीएम (ATM) न जाना पड़े और उन्हें आसानी से कैश उपलब्ध हो इसके लिए गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) जिला प्रशासन कैश की डोरस्टेप डिलीवरी (Doorstep delivery) कर रहा है. जिले के हॉटस्पॉट (Hotspot) इलाकों में लगभग 232 बैंक मित्रों की मदद से ये सुविधा लोगों तक पहुंचाई जा रही है.
Banks of GB Nagar doin door step delivery of cash in Hotspots thro 232 'BankMitras'.
— DM G.B. Nagar (@dmgbnagar) April 28, 2020
India post, through Aadhar enabled payment services, is serving in 19 locations
We shall make all efforts to enable hassle-free financial transactions in city n villages alike.
StayHomeStaySafe
आधार की मदद से की जा रही है डोर स्टेप डिलीवरी
जिलाधिकारी की ओर से किए गए ट्वीट के मुताबिक 'गौतम बौद्ध नगर में इंडिया पोस्ट के जरिये आधार आधारित पेमेंट सेवाओं (Aadhar enabled payment services) के माध्यम से 19 स्थानों में घर पर केश पहुंचाने की ये सेवा उपलब्ध करायी जा रही है. उन्होंने कहा कि हम शहर के गांवों में भी लोगों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए इस तरह की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे.
TRENDING NOW
जी बिजनेस लाइव टीवी यहां देखें
हरियाणा में भी उपलब्ध है सुविधा
इससे पहले हरियाणा (Haryana) में मनोहर लाल खट्टर सरकार ने कोरोना महामारी की वजह से बैंकिंग सेवाओं को आसान बनाया था. सरकार ने एक नया पोर्टल लॉन्च किया था, जिसके जरिये वहां के निवासियों को उनके घर तक पैसा पहुंचाया गया. केरल सरकार (Government of Kerala) ने भी डाक विभाग के साथ घर तक नकदी पहुंचाने के लिए समझौता किया है.
03:39 PM IST