1 साल में 95% रिटर्न देने वाले PSU Bank का सोशल मीडिया अकाउंट हुआ हैक, यूजरनेम बदलकर किया 'ईथरडॉटफी'
PSU Bank: हैकर की ओर से बैंक के सोशल मीडिया अकाउंट का यूजरनेम बदलकर 'ईथरडॉटफी' कर दिया गया है.
PSU Bank: देश के बड़े सरकारी बैंकों में से एक केनरा बैंक (Canara Bank) का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर मौजूद अकाउंट हैक हो गया है. हैकर की ओर से बैंक के सोशल मीडिया अकाउंट का यूजरनेम बदलकर 'ईथरडॉटफी' कर दिया गया है. फिलहाल बैंक द्वारा इसे लेकर कार्रवाई किया जाना बाकी है. हैक होने के बाद दोपहर 1:30 बजे तक अकाउंट पर किसी भी प्रकार का कोई नया पोस्ट नहीं किया गया.
एक्सिस बैंक का अकाउंट भी हुआ था हैक
17 जून की देर रात को इसी प्रकार का साइबर अटैक एक्सिस बैंक (Axis Bank) पर हुआ था. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मौजूद एक्सिस बैंक सपोर्ट अकाउंट को हैक कर लिया गया था. इस दौरान हैकर की ओर अरबपति कारोबारी एलन मस्क की कंपनी टेस्ला (Tesla) को लेकर कुछ पोस्ट की गई थी.
ये भी पढ़ें- 2 महीने में तगड़ी कमाई कराएगा ये IT Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें, जानें टारगेट
किसी गैर अधिकृत लिंक पर क्लिक न करें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सिस बैंक ने 18 जून की पोस्ट में लिखा था, हम एक्सिस बैंक सपोर्ट हैंडल के संभावित हैक को लेकर जांच कर रहे हैं. इसे जल्द से जल्द सुलझाने की कोशिश जारी है. कृपया इस दौरान हुई सभी पोस्ट की अनदेखी करें और किसी गैर अधिकृत लिंक पर क्लिक न करें.
एक्सिस बैंक ने अगली पोस्ट में कहा था, बैंक इंटरनेट बैंकिंग और फोन बैंकिंग पासवर्ड, ओटीपी, पिन, ईमेल, फोन और अन्य किसी भी प्रकार की निजी जानकारी अपने ग्राहकों से नहीं मांगता है. हमें इस असुविधा के लिए खेद है.
Canara Bank: 3 महीने में 35% बढ़ा शेयर
सरकारी बैंक के शेयर का परफॉर्मेंस देखें तो बीते एक साल में यह करीब 95 फीसदी बढ़ा है. वहीं 2 साल में 226 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. साल 2024 में शेयर का रिटर्न 35 फीसदी और 6 महीने में 38 फीसदी रहा है. 21 जून 2024 को शेयर 1.77 फीसदी गिरकर 119.05 के स्तर पर बंद हुआ.
03:49 PM IST