ब्रिक्स बैंक मध्य प्रदेश में बहाएगा विकास की गंगा, 52.5 करोड़ डॉलर का कर्ज मंजूर
ब्रिक्स देशों के नवविकास बैंक (एनडीबी) ने मध्य प्रदेश में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए 52.5 करोड़ डॉलर का कर्ज मंजूर किया है.
इस लोन से 2,000 किलोमीटर की जिला सड़कों के निर्माण किया जाएगा.
इस लोन से 2,000 किलोमीटर की जिला सड़कों के निर्माण किया जाएगा.
बीजिंग: ब्रिक्स देशों के नवविकास बैंक (एनडीबी) ने मध्य प्रदेश में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए 52.5 करोड़ डॉलर का कर्ज मंजूर किया है. एनडीबी के निदेशक मंडल ने बुधवार को मध्य प्रदेश की प्रमुख जिला सड़क परियोजना दो के लिए 35 करोड़ डॉलर और 350 पुलों के निर्माण और उनके उन्नयन को 17.5 करोड़ डॉलर का कर्ज मंजूर किया.
शंघाई के बैंक ने बयान में कहा कि भारत सरकार इस कर्ज का इस्तेमाल मध्य प्रदेश में 2,000 किलोमीटर की जिला सड़कों के निर्माण आदि के लिए करेगी, जिससे ग्रामीण इलाकों का राष्ट्रीय और राज्य राजमार्ग नेटवर्क से संपर्क बेहतर हो सकेगा.
बयान में कहा गया है कि इस परियोजना से सड़कों की स्थिति सुधरेगी और परिवहन क्षमता बढ़ेगी, जिससे यात्रा का समय घटेगा. साथ ही इससे वाहन के परिचालन की लागत में कमी आएगी, उत्सर्जन कम होगा और सड़क सुरक्षा की स्थिति सुधरेगी.
07:50 PM IST