बैंक ग्राहकों के लिए बड़ी खबर : होली पर नहीं होगी कैश की किल्लत, मार्च में इतने दिन खुले रहेंगे Bank
बैंक ग्राहकों के लिए राहत भरी खबर है. बैंकरों ने अपनी 11 से 13 मार्च की हड़ताल टालने का ऐलान किया है. इससे होली के ठीक बाद बैंकों के पूरे हफ्ते के लिए बंद रहने की आशंका खत्म हो गई है.
एसोसिएशन ने कहा कि 11 मार्च से होने वाली हड़ताल अब नहीं होगी. (Dna)
एसोसिएशन ने कहा कि 11 मार्च से होने वाली हड़ताल अब नहीं होगी. (Dna)
बैंक ग्राहकों के लिए राहत भरी खबर है. बैंकरों ने अपनी 11 से 13 मार्च की हड़ताल टालने का ऐलान किया है. इससे होली के ठीक बाद बैंकों के पूरे हफ्ते के लिए बंद रहने की आशंका खत्म हो गई है. आल इंडिया बैंक इम्प्लॉइज एसोसिएशन (AIBEA) ने शनिवार देर रात इसका ऐलान किया. एसोसिएशन ने कहा कि 11 मार्च से होने वाली हड़ताल अब नहीं होगी.
इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) से बातचीत के बाद यूनियन हड़ताल टालने को राजी हो गई हैं. यूनियनों की IBA के साथ बातचीत सकारात्मक चल रही है. बता दें कि बैंकर सैलरी बढ़ाने के बाद साथ-साथ कई मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने वाले थे. हड़ताल का आह्वान AIBEA और बैंक इम्प्लॉइज फेडरेशन ऑफ इंडिया (BEFI) ने किया था. बैंकरों ने इससे पहले जनवरी और फरवरी में भी हड़ताल की थी. फाइनेंस मिनिस्ट्री भी बैंकरों की सैलरी बढ़ाने के लिए IBA को कह चुकी है लेकिन अब तक इसमें बढ़ोतरी नहीं हुई है.
क्या है डिमांड
PSB के 8.47 लाख कर्मचारियों की सैलरी में रिवीजन 1 नवंबर 2017 से रुका है. एसोसिएशन और PSB कर्मचारियों के बीच बातचीत चल रही है. हालांकि बैंकरों को 1 महीने की सैलरी एडवांस में दी गई है. लेकिन उनकी मांग सैलरी में 25% तक बढ़ोतरी करने की है जबकि इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) 12.5% बढ़ोतरी के लिए राजी है. बैंकर इसका विरोध कर रहे हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
5 दिन बंद रहेंगे बैंक
हड़ताल होती तो होली के दौरान बैंक 8 मार्च से 15 मार्च तक बंद हो सकते थे. 8 मार्च को संडे (Sunday) है. जबकि 9 और 10 मार्च को होली की छुट्टी रहेगी. अब 11 से 13 मार्च तक बैंक खुलेंगे. इसके बाद 14 और 15 मार्च को सेकंड सैटर्डे और संडे पड़ेगा, जब बैंक में छुट्टी रहेगी.
5 साल पर बढ़ती है सैलरी
हर 5 साल पर बैंक कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी होती है. पिछली बार बढ़ोतरी देर से हुई थी. बैंकरों की सैलरी 2012 के बजाय 2015 में बढ़ी थी. IBA ने इस मुद्दे को निपटाने के लिए एक कमेटी भी बनाई. बैंकर विदेशी बैंकों और अन्य कंपनियों की तर्ज पर 5 डे वीक, बैंक स्टाफ की कमी को दूर करने और पुरानी पेंशन में सुधार करने सहित दूसरी मांग भी कर रहे हैं.
08:17 PM IST