Bank Strike : मार्च में इन 3 दिन न रखें कोई जरूरी काम, बैंक कर्मचारी रहेंगे हड़ताल पर
अगर आपने होली के बाद बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम प्लान किया है तो उसे पहले ही निपटा लें. पब्लिक सेक्टर बैंक (PSB) कर्मचारी मार्च 2020 में फिर हड़ताल करेंगे. ये हड़ताल 11 से 13 मार्च के बीच होगी.
फाइनेंस मिनिस्ट्री भी बैंकरों की सैलरी बढ़ाने के लिए IBA को कह चुकी है. (Dna)
फाइनेंस मिनिस्ट्री भी बैंकरों की सैलरी बढ़ाने के लिए IBA को कह चुकी है. (Dna)
अगर आपने होली के बाद बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम प्लान किया है तो उसे पहले ही निपटा लें. पब्लिक सेक्टर बैंक (PSB) कर्मचारी मार्च 2020 में फिर हड़ताल करेंगे. ये हड़ताल 11 से 13 मार्च के बीच होगी. हड़ताल का आह्वान आल इंडिया बैंक इम्प्लॉइज एसोसिएशन (AIBEA) और बैंक इम्प्लॉइज फेडरेशन ऑफ इंडिया (BEFI) ने किया है. बैंकरों ने इससे पहले जनवरी और फरवरी में भी हड़ताल की थी. फाइनेंस मिनिस्ट्री भी बैंकरों की सैलरी बढ़ाने के लिए IBA को कह चुकी है लेकिन अब तक इसमें बढ़ोतरी नहीं हुई है.
क्या है डिमांड
PSB के 8.47 लाख कर्मचारियों की सैलरी में रिवीजन 1 नवंबर 2017 से रुका हुआ है. एसोसिएशन और PSB कर्मचारियों के बीच बातचीत चल रही है. हालांकि बैंकरों को 1 महीने की सैलरी एडवांस में दी गई है. लेकिन उनकी मांग सैलरी में 25% तक बढ़ोतरी करने की है जबकि इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) 12.5% बढ़ोतरी के लिए राजी है. बैंकर इसका विरोध कर रहे हैं. इसके लिए कई बार बैंक यूनियन और IBA के बीच बैठक भी हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला.
8 दिन बंद रहेंगे बैंक
होली के दौरान बैंक 8 मार्च से 15 मार्च तक बंद रहेंगे. 8 मार्च को संडे (Sunday) है. जबकि 9 और 10 मार्च को होली की छुट्टी रहेगी. बीच में 3 दिन बैंकर हड़ताल पर रहेंगे. इसके बाद 14 और 15 मार्च को सेकंड सैटर्डे और संडे पड़ेगा, जब बैंक में छुट्टी रहेगी.
TRENDING NOW
हर 5 साल पर बढ़ती है सैलरी
बैंक कर्मचारियों के वेतन में हर 5 साल पर बढ़ोतरी होती है. पिछली बार भी वेतन बढ़ोतरी में देर हुई थी. बैंकरों की सैलरी 2012 के बजाय 2015 में बढ़ी थी. IBA ने इस मुद्दे को निपटाने के लिए एक कमेटी भी बनाई थी. बैंकर विदेशी बैंकों और अन्य कंपनियों की तर्ज पर 5 डे वीक, बैंक स्टाफ की कमी को दूर करने और पुरानी पेंशन में सुधार करने सहित दूसरी मांग भी कर रहे हैं.
इसी फरवरी में बैंकरों के महंगाई भत्ते में भी बढ़ोतरी की गई है. उनके DA में 4.2% की बढ़ोतरी हुई है. यह बढ़ोतरी फरवरी से अप्रैल क्वार्टर के लिए है. IBA ने जनवरी में इसका आदेश जारी किया था. आदेश में कहा गया था कि AIACPI (All India Average Consumer Price Index) के दिसंबर 2019 के आंकड़े आ गए हैं. इसके अनुसार अक्टूबर 2019 में औसत CPI 7418.42 था. जो दिसंबर में बढ़कर 7532.55 हो गया. वहीं नवंबर में यह 7486.90 पर पहुंच गया.
04:04 PM IST