Bank of Baroda: बॉन्ड्स के जरिए 1000 करोड़ जुटाएगा बैंक, इंफ्रा और अफॉर्डेबल हाउसिंग पर होगा जोर
Bank of Baroda: कंपनी को 1000 करोड़ रुपए जुटाने की मंजूरी मिल गई है. बैंक लॉन्ग टर्म बॉन्ड्स के जरिए ये पूंजी जुटाएगा.
Bank of Baroda: सरकारी बैंक सेक्टर की दमदार कंपनी बैंक ऑफ बड़ौदा जल्द ही 1000 करोड़ रुपए जुटाने वाली है. स्टॉक एक्सचेंज को फाइल की गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी लॉन्ग टर्म बॉन्ड्स के जरिए 1000 करोड़ रुपए जुटाने की मंजूरी मिल गई है. इस मंजूरी के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) इस फंड का इस्तेमाल इंफ्रास्ट्रक्चर
और अफॉर्डेबल हाउसिंग के फाइनेंसिंग पर काम करेगी.
5000 करोड़ की लिमिट को पहले ही मिली मंजूरी
बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा पहले ही इंफ्रास्ट्रक्चर और अफॉर्डेबल हाउसिंग के फाइनेंसिंग के लिए पहले ही 5000 करोड़ रुपए की लिमिट को मंजूरी दे चुका है. इसी कड़ी में बैंक को 1000 करोड़ रुपए जुटाने की मंजूरी मिल गई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
आज के ट्रेडिंग सेशन में बैंक का प्रदर्शन
सोमवार यानी कि हफ्ते के पहले कारोबारी दिन (18 जुलाई) को शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. बैंक ने बीएसई को इस बारे में सूचना 16 जुलाई यानी शनिवार को दी थी. ऐसे में सोमवार को मार्केट खुलने के बाद इस शेयर में दमदार तेजी देखने को मिल रही है. इस बैंक शेयर में 2.69 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है.
02:20 PM IST