Bank of Baroda लेकर आया सस्ते में प्रॉपर्टी खरीदने का मौका, इस तरह हो सकते हैं शामिल
Bank of Baroda Mega E-Auction: अगर कम बजट में प्रॉपर्टी, घर या मकान खरीदना चाहते हैं, तो बैंक ऑफ बड़ौदा लेकर आया है आपके लिए खास मौका.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Bank of Baroda Mega E-Auction: अगर आप भी सस्ते में घर, मकान या प्रॉपर्टी खरीदने की सोच रहे हैं, तो बैंक ऑफ बड़ौदा आपेक लिए एक खास मौका लेकर आया है. Bank of Baroda 12 मई, 2022 को एक मेगा ई-ऑक्शन का आयोजन करने जा रही है, जहां लोग बेहद कम दाम में बोली लगाकर फ्लैट्स, औद्योगिक प्रॉपर्टीज, जमीन/ प्लॉट्स आदि खरीद सकते हैं.
बैंक ऑफ बड़ौदा ने ट्वीट कर कहा, "Bank of Baroda 12 मई, 2022 को लेकर आ रहा है मेगा ई-ऑक्शन. तो इस मौके का फायदा उठाकर ऑक्शन में हिस्सा लें और प्रॉपर्टी खरीदने के अपने सपने को पूरा करें."
#BankofBaroda la raha hain Mega e-auction on 12.05.2022. Toh seize this opportunity and participate in the auction, to make your dream property a reality.
— Bank of Baroda (@bankofbaroda) May 10, 2022
Know more https://t.co/E73N7PtNg2#AzadiKaAmritMahotsav @AmritMahotsav pic.twitter.com/dfw5iXVahh
कैसे लें मेगा ई-ऑक्शन में हिस्सा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अब इस ई-ऑक्शन में शामिल होने के इच्छुक बीओबी कस्टमर्स सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे कर सकते हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा की वेबसाइट इच्छुक खरीदार को भारतीय बैंकों की गिरवी रखी गई नीलामी के eBkray पोर्टल Indian Banks Auctions Mortgaged Properties Information (आईबीएपीआई) पर विजिट करने को कहा है.
ई-नीलामी में शामिल होने के लिए यूजर्स बिना रजिस्ट्रेशन/ लॉगिन के सीधे पोर्टल पर एक्सेस कर सकते हैं. इच्छुक बिडर (bidders) बैंक-वार (Bank wise) और स्थान (राज्यों और जिलों) के सेगमेंट डेटा का सलेक्शन कर सकते हैं. खास बात ये है कि यूजर्स राज्य, जिले और बैंकों के हिसाब से प्रॉपर्टी खोज सकते हैं.
किन प्रॉपर्टी की होगी नीलामी
- फ्लैट्स
- औद्योगिक प्रॉपर्टीज
- जमीन/ प्लॉट्स
- ऑफिस स्पेस
- मकान
Zee Business Hindi Live यहां देखें
मेगा ई-ऑक्शन के फायदे
- क्लियर टाइटल
- तुरंत कब्जा
- आसान शर्तों पर बैंक का लोन
क्या है आईबीएपीआई पोर्टल
भारतीय बैंक नीलामी संपत्ति सूचना (IBAPI) पोर्टल बैंक द्वारा नीलाम की जानेवाली संपत्तियों के डिस्प्ले के लिए कॉमन प्लेटफॉर्म मुहैया करवाने के लिए वित्तीय सेवाएं विभाग (DFS) वित्त मंत्रालय की नीति के अंतर्गत भारतीय बैंक संघ (IBA) की एक पहल है. इसकी शुरुआत पब्लिक सेक्टर के बैंकों से की जा रही है. खरीदार संपत्तियों के डिटेल जानने और नीलामी में भाग लेने के लिए इस पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
सरफेसी एक्ट के तहत होगी नीलामी
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने ट्वीट कर बताया कि यह मेगा ई-ऑक्शन सरफेसी एक्ट (SARFAESI Act) के तहत किया जा रहा है. इसमें घर, फ्लैट, ऑफिस स्पेस, इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी, जमीन, प्लॉट को नीलामी के लिए रखा जाएगा. इस नीलामी (BoB Mega E-Auction) के तहत उन प्रॉपर्टी को रखा जाता है, जो बैंक के पास गिरवी पड़े होते हैं, और कुछ कारणों से उसते मालिक कर्ज चुकाने में समर्थ नहीं होते हैं. बैंक ऐसे में इन प्रॉपर्टी की नीलामी करके अपना बकाया वसूल करता है.
यदि किसी इच्छुक व्यक्ति के पास इससे जुड़े कोई सवाल हैं, तो वो बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर लॉगिन कर सकते हैं. इसके साथ ही आईबीएपीआई की आधिकारिक वेबसाइट ibapi.in पर भी विजिट किया जा सकता है.
06:09 PM IST