ये सरकारी बैंक लेकर आई लाइफटाइम जीरो बैलेंस अकाउंट, कस्टमर्स को मिलेंगी ये खास सुविधाएं
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने एक खास सेविंग्स अकाउंट लॉन्च किया. यह लाइफटाइम जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट है. बैंक ने इसे फेस्टिव सीजन 'बीओबी के संग त्योहार की उमंग' के तहत पेश किया है.
बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने बॉब लाइट बचत खाता पेश किया है, जो एक लाइफटाइम जीरो बैलेंस बचत बैंक खाता है. बैंक की ये सुविधा "बॉब के संग त्यौहार की उमंग" फेस्टिव सीज़न के तहत शुरू की गई है. बैंक ने एक बयान में कहा, बॉब लाइट ग्राहकों को बिना किसी न्यूनतम शेष राशि की आवश्यकता के बैंकिंग अनुभव प्रदान करता है.
बॉब लाइट बचत खाता
यह जीरो बैलेंस अकाउंट है. इस बचत खाते में ट्रांजेक्शन की अनुमति है. लेकिन कमर्शियल ट्रांजेक्शन की अनुमति नहीं है. यदि कोई गैर –अनुमत लेन-देन पाया जाता है तो बैंक इसका कारण बताते हुए पूर्व नोटिस / सूचना के साथ खाता बंद कर सकता है. नाबालिक सिंगल खाते के मामले में, जब खाता उसके / उनके द्वारा परिचालित किया जा रहा हो, तो किसी भी दिन खाते में अधिकतम बकाया शेष रु. 100000/- से अधिक ना हो जब नाबालिक की आयु 10 से 14 वर्षों के बीच हो.
एलिजिबिलिटी
इस जीरो बैलेंस अकाउंट को 10 साल से अधिक उम्र का कोई भी शख्स खुलवा सकता है. नाबालिक सिंगल खाते के मामले में, जब खाता उसके / उनके द्वारा परिचालित किया जा रहा हो, तो किसी भी दिन खाते में अधिकतम बकाया शेष रु. 100000/- से अधिक ना हो जब नाबालिक की आयु 10 से 14 वर्षों के बीच हो.
वेतनभोगी वर्ग के लोग, व्यवसायी, स्व-रोज़गार, पेशेवर, व्यावसायिक अधिकारी, गृहिणी, 10 वर्ष से अधिक आयु के नाबालिग आदि इस सुविधा का पायदा उठा सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फ्री प्लेटिनम डेबिट कार्ड
बैंक त्योहारी मौसम के दौरान जो कैम्पेन चलाए हुए है, उसी के तहत बीओबी लाइट अकाउंट खोलने की शुरुआत की गई है. इसके तहत तिमाही आधार पर मामूली बैलेंस कर लाइफटाइम के लिए फ्री में रुपे प्लेटिनम डेबिट कार्ड (Rupay Platinum Debit Card) हासिल किया जा सकता है. कई आकर्षक सुविधाओं के साथ लाइफटाइम फ्री रुपे प्लेटिनम डेबिट कार्ड में उन्हें मामूली Quarterly Average Balance (QAB) बनाए रखना होगा.
a) रु. 3000 - मेट्रो/शहरी
b) रु. 2000 - अर्ध शहरी
c) रु. 1000 - ग्रामीण
इसके अलावा अगर यह बैलेंस मेंटेन नहीं हो पाता है तो सालाना जुर्माना देना होगा. एक वित्त वर्ष में चेक के 30 पन्ने फ्री मिलेंगे.
नकदी-जमा
खाते में पैन पंजीकृत होने पर डेबिट कार्ड के साथ रु. 2,00,000/- (2 लाख) प्रति दिन और पैन पंजीकृत न होने पर रु. 49,999/- तक नकदी जमा की अनुमति है.
रु. 20,000/- तक प्रति दिन बिना कार्ड लेन – देन (केवल खाता संख्या दर्ज करने के द्वारा). नकली व संदेहास्पद नोट को जब्त किया जाएगा और ग्राहक को इसकी रसीद दी जाएगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:09 PM IST