Bank Holidays in August, 2023: रक्षाबंधन और 15 अगस्त की छुट्टी के लिए हो जाएं तैयार, अगस्त में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक; ये है लिस्ट
Bank Holidays in August, 2023: केंद्रीय रिजर्व बैंक की ओर से देशभर में जारी किए गए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays 2023 List) के मुताबिक, अगस्त महीने में देशभर में बैंक कुल 14 दिन बंद रहेंगे.
Bank Holidays in August, 2023: अगस्त का महीना शुरू हो रहा है और हर महीने की तरह इस महीने भी बैंकों में आधिकारिक छुट्टियां पड़ेंगी. केंद्रीय रिजर्व बैंक की ओर से देशभर में जारी किए गए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays 2023 List) के मुताबिक, अगस्त महीने में देशभर में बैंक कुल 14 दिन बंद (Bank Holidays in August) रहेंगे. इसमें त्योहारों या ऐसे ही किसी अन्य अवसर पर छुट्टियों के साथ-साथ वीकेंड की छुट्टियां भी शामिल हैं. इनमें राज्यों की अपनी आधिकारिक छुट्टियां हैं, लेकिन 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
राज्यों में मनाए जाएंगे ये त्योहार
इस महीने में देश के अलग-अलग राज्यों में कई अलग त्योहार या दिवस मनाए जाने हैं. अब चूंकि भारत विविधताओं का देश हैं और हर राज्य की अपनी अलग संस्कृति है तो त्योहार के हिसाब से राज्यों में अलग-अलग छुट्टी हो सकती है. इन त्योहारों में शामिल हैं- Tendong Lho Rum Faat, पारसी नववर्ष, श्रीमंत शंकरदेव तिथि, पहला ओणम, तिरुवोणम, रक्षा बंधन, श्री नारायण गुरु जयंती, Pang-Lhabsol.
अगस्त में कब-कब बंद रहेंगे बैंक (Bank Holidays in August 2023)
- 8 अगस्त (मंगलवार)- Tendong Lho Rum Faat, सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे.
- 15 अगस्त (मंगलवार)- स्वतंत्रता दिवस, पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
- 16 अगस्त (बुधवार)- पारसी नववर्ष, महाराष्ट्र में बैंक बंद रहेंगे.
- 18 अगस्त (शुक्रवार)- श्रीमंत शंकरदेव तिथि, असम में बैंक बंद रहेंगे
- 28 अगस्त (सोमवार)- पहला ओणम- केरल में बैंक बंद रहेंगे.
- 29 अगस्त (मंगलवार)- तिरुवोणम- केरल में बैंक बंद रहेंगे.
- 30 अगस्त (बुधवार)- रक्षा बंधन- राजस्थान और हिमाचल प्रदेश सहित देश के कुछ राज्यों में 30 को रक्षाबंधन मनाया जाएगा तो बैंक बंद रहेंगे.
- 31 अगस्त (गुरुवार)- रक्षा बंधन, श्री नारायण गुरु जयंती, Pang-Lhabsol के अवसर पर उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, केरल और असम सहित देश के कई अन्य राज्यों में रक्षा बंधन की छुट्टी रहेगी.
वीकेंड की कब-कब पड़ेगी छुट्टी?
- 6 अगस्त- पहला रविवार
- 12 अगस्त- दूसरा शनिवार
- 13 अगस्त- दूसरा रविवार
- 20 अगस्त- तीसरा रविवार
- 26 अगस्त- चौथा शनिवार
- 27 अगस्त- चौथा रविवार
इस लिस्ट को आप देखकर अपने काम की पहले से प्लानिंग करके रख सकते हैं. इस बात का भी ध्यान रखें कि भले ही इन दिनों पर बैंकों में काम नहीं होता, लेकिन मोबाइल बैंकिंग और नेटबैंकिंग जैसी सारी सुविधाएं लगातार 24x7 काम करती रहती हैं.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:14 PM IST