RBI ने बदली ईद-ए -मिलाद की छुट्टी की तारीख, जानिए 16 सितंबर को किन राज्यों में बंद होंगे बैंक
Eid-i-Milad-ul-Nabi Bank Holiday: देशभर में मिलाद उन नबी का त्योहार 16 सितंबर 2024 को मनाया जाएगा. इस मौके पर कई राज्यों में छुट्टी है. हालांकि, आरबीआई ने महाराष्ट्र सरकार के आदेश के बाद आरबीआई ने छुट्टी को शिफ्ट किया है.
Eid-i-Milad-ul-Nabi Bank Holiday: देशभर में मिलाद उन नबी का त्योहार 16 सितंबर 2024 को मनाया जाएगा. इस मौके पर कई राज्यों में छुट्टी है. वहीं, महाराष्ट्र में गणेश विसर्जन के कारण ईद ए मिलाद की छुट्टी को 16 सितंबर से बदलकर 18 सितंबर कर दिया है. 17 सितंबर अनंत चतुर्दशी के कारण ईद ए मिलाद का जुलूस 18 सितंबर को निकाला जाएगा. महाराष्ट्र सरकार के आदेश के बाद आरबीआई ने छुट्टी में बदलाव किया है. वहीं, आरबीआई की वेबसाइट के मुताबिक चार दिन यानी 14 सितंबर से 18 सितंबर तक बैंकों में छुट्टी रहेगी. हालांकि, ये राज्यों के हिसाब से अलग-अलग होगी.
18 सितंबर 2024 को बंद रहेंगे विदेशी मुद्रा, मुद्रा बाजार और डेरिवेटिव मार्केट
आरबीआई की प्रेस रिलीज के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार द्वारा 18 सितंबर 2024 को पब्लिक हॉलीडे घोषित किए जाने के कारण, सरकारी सिक्युरिटी, विदेशी मुद्रा, मुद्रा बाजार और रुपया ब्याज दर डेरिवेटिव में कोई लेनदेन और निपटान नहीं होगा. सभी बकाया लेनदेन का निपटान 19 सितंबर 2024 को होगा. हालांकि, सरकारी प्रतिभूति बाजार, विदेशी मुद्रा बाजार, मुद्रा बाजार और रुपया ब्याज दर डेरिवेटिव बाजार अब 16 सितंबर 2024 को चालू रहेंगे.
अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, हैदराबाद में बैंकों में होगी छुट्टी
आरबीआई द्वारा जारी छुट्टियों लिस्ट के मुताबिक 16 सितंबर को ईद-ए-मिलाद या बारावफात के कारण अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, हैदराबाद (आंध्र प्रदेश), हैदराबाद (तेलंगाना), इंफाल, कानपुर, कोच्ची, लखनऊ, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम, आइजॉल, चेन्नई, देहरादून और जम्मू में बैंक बंद रहेंगे. वहीं, 17 सितंबर को मिलाद-उन नबी के मौके पर चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा इन्द्रजात्रा और पंग-लहबसोल के मौके पर गंगटोक में 17 सितंबर और 18 सितंबर को बैंक बंद रहेंगे.
20 सितंबर, 21 सितंबर को इन राज्यों में बैंक होंगे बंद
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
14 सितंबर को दूसरे शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा 15 सितंबर को रविवार है. 20 सितंबर 2024 को ईद ए मिलाद के बाद शुक्रवार को जम्मू में छुट्टी होगी. 21 सितंबर को श्री नारायण गुरु समाधि दिवस के मौके पर कोच्ची और तिरुवनंतपुरम में बैंकों की छुट्टी होगी. 23 सितंबर को महाराज हरि सिंह के जन्मदिन के मौके पर जम्मू और श्रीनगर पर बैंक की छुट्टी होगी. 25 सितंबर को विधानसभा चुनाव के कारण श्रीनगर में छुट्टी होगी.
08:47 PM IST