मार्च के महीने में लगातार 6 दिन बंद रहेंगे बैंक, आज ही नोट कर लें कैलेंडर
होली से पहले आप अपने बैंक से जुडे़ सभी कामों को निपटा लें क्योंकि मार्च महीने की शुरुआत में बैंक लगातार 6 दिन तक बंद रहेंगे तो अगर आपको भी पैसे निकालने हैं या बैंक से जुड़ा कोई भी काम करना है तो आप उसको 10 मार्च से पहले ही निपटा लें.
मार्च महीने में बैंक 10 मार्च से 15 मार्च तक बंद रहेंगे.
मार्च महीने में बैंक 10 मार्च से 15 मार्च तक बंद रहेंगे.
होली से पहले आप अपने बैंक से जुडे़ सभी कामों को निपटा लें. क्योंकि, मार्च महीने की शुरुआत में बैंक लगातार 6 दिन तक बंद रहेंगे तो अगर आपको भी पैसे निकालने हैं या बैंक से जुड़ा कोई भी काम करना है तो आप उसको 10 मार्च से पहले ही निपटा लें. बैंक कर्मचारियों की हड़ताल और होली की छुट्टियों (Bank holiday) के चलते बैंक 6 दिन तक बंद रहेंगे. आइए आपको बताते हैं कि किस-किस दिन बैंकों में कामकाज बंद रहेगा-
हड़ताल पर रहेंगे बैंक कर्मचारी
मार्च महीने में बैंक यूनियन 11 से 13 मार्च तक हडड़ताल पर रहेंगे. कर्मचारियों का कहना है कि उनकी मांगों को अभी तक पूरी नहीं किया गया है, जिसके चलते सभी कर्मचारी एक बार फिर से हड़ताल करेंगे. इसके अलावा जनवरी और फरवरी महीने में भी बैंक कर्मचारियों ने हड़ताल की थी.
10 मार्च को रहेगी छुट्टी
इसके अलावा 10 मार्च को होली की छुट्टी रहेगी, जिसके कारण बैंक में कामकाम नहीं होगा. तो आप होली से पहले अपने बैंक के काम को निपटा लें.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
14 और 15 मार्च को भी है छुट्टी
14 मार्च को दूसरा शनिवार और 15 मार्च को रविवार की छुट्टी है, जिसके कारण इन दो दिन भी बैंक बंद रहेंगे.
सैलरी रिवाइज करने की मांग की
बता दें कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकिग कर्मचारी सैलरी को हर पांच साल में रिवाइज किया जाता है. कर्मचारियों की सैलरी को साल 2012 में रिवाइज किया गया था. 2012 के बाद से अब तक सैलरी को रिवाइज नहीं किया गया है. इसी मांग को लेकर बैंक कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं. जनवरी और फरवरी महीने में भी हड़ताल के कारण बैंक बंद रहे थे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
21 से 23 फरवरी भी बंद रहे थे बैंक
बता दें कि फरवरी महीने में भी बैंक 21 से 23 फरवरी तक बंद रहे थे. 21 फरवरी को महाशिवरात्रि के कारण बैंक बंद थे. इसके अलावा 22 फरवरी को महीने का चौथा शनिवार था और 23 फरवरी को रविवार के कारण बैंक बंद रहे थे.
06:06 PM IST