FD Rates Hiked:होली से पहले बजाज फाइनेंस ने बढ़ाई FD पर ब्याज दरें, इन लोगों को मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा
Bajaj Finance FD Rates: बजाज फाइनेंस ने एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है. ये सभी नई ब्याज दरें चार मार्च 2023 से प्रभावी हो जाएगी. जानिए एफडी की नई ब्याज दरें.
Bajaj Finance FD Rates: बजाज फाइनेंस ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. कंपनी ने एफडी ब्याज दरों 35 बेसिस प्वाइंट्स तक बढ़ाने का फैसला किया है. अब एफडी पर 8.20 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा. एफडी पर सभी नई ब्याज दरें आज यानी चार मार्च 2023 से लागू हो जाएगी. सीनियर सिटीजन को 15 हजार रुपए से लेकर पांच करोड़ की 44 महीने की अवधि वाली एफडी पर अधिकतम 8.20 फीसदी का ब्याज मिलेगा. वहीं, इसी अवधि में 60 साल के उम्र वालों को 7.95 फीसदी प्रति वर्ष ब्याज मिलेगा.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक नई दरें 12 महीने से 60 महीने की अवधि वाली सभी एफडी पर लागू होगी. ग्रहक के पास ऑप्शन है कि उन्हें ये ब्याज मैच्युरिटी के दिन, हर महीने, तिमाही, छह महीने या सालाना मिले. आप 15 हजार रुपए की न्यूनतम राशि से एफडी खोल सकते हैं. वहीं, ऑनलाइन एफडी की अधिकतम राशि पांच करोड़ रुपए है. ऑफलाइन की कोई अधिकतम राशि नहीं है. आप 12 से लेकर 60 महीने की समय सीमा चुन सकते हैं.
इतना मिलेगा नया ब्याज
बजाज फाइनेंस की 12 से 14 महीने वाली एफडी में पहले 7.15 फीसदी ब्याज मिल रहा था, जो अब बढ़कर 7.40 फीसदी हो गया है. वहीं, 15 महीने वाली एफडी में पहले ब्याज 7.30 फीसदी था जो बढ़कर अब 7.45 फीसदी हो गया है. 15 महीने से कम से लेकर 23 महीने वाली एफडी पर पहले ब्याज दर 7.15 फीसदी जिसे बढ़ाकर 7.50 फीसदी कर दिया है. 18 महीने वाली एफडी में ब्याज दर 7.15 से बढ़ाकर 7.40 फीसदी हो गई है. 22 महीने की अवधि वाली एफडी की ब्याज दर 7.45 फीसदी से 7.50 फीसदी हो गई है.
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
दो साल की अवधि पर ब्याज दर
दो साल की अवधि की ब्याज दर 7.50 फीसदी से बढ़कर 7.55 फीसदी हो गई है. 25 महीने से 35 महीने की एफडी पर ब्याज दर 7.35 फीसदी हो गई है. 30 महीने की अवधि की एफडी की ब्याज दर 7.45 फीसदी है. 33 महीने की अवधि वाली एफडी पर 7.70 फीसदी से बढ़ाकर 7.75 फीसदी हो गई है. 36 महीने से 60 महीने की अवधि वाली एफडी की ब्याज दर 7.60 से बढ़कर 7.65 फीसदी है. 44 महीने वाली अवधि की एफडी की ब्याज दर 7.85 फीसदी से बढ़कर 7.95 फीसदी है.
05:30 PM IST