Green FD: इस स्मॉल फाइनेंस बैंक ने शुरू किया देश का पहला ग्रीन फिक्स्ड डिपॉजिट, जानें कैसे कर पाएंगे निवेश
Planet First AU Green Fixed Deposit को वेस्ट मैनेजमेंट, सौर परियोजनाओं, प्लास्टिक रीसाइक्लिंग, रेन वाटर हार्वेस्टिंग और इलेक्ट्रिक वाहनों सहित रीन्यूवेबल और हरित परियोजनाओं का समर्थन करने के लिए पूरा फंड आवंटित करने के लिए डिजाइन किया गया है.
AU Small Finance Bank ने अपना पहला ग्रीन फिक्स्ड डिपॉजिट (Green FD) पेश किया है, जिसे Planet First- AU Green Fixed Deposit का नाम दिया गया है. Fixed Deposit को रिन्यूबल और सौर ऊर्जा (सोलर पावर) और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सॉल्यूशन सहित ग्रीन प्रोजेक्ट्स को सपोर्ट देने के लिए अपना पैसा निवेश करने के लिए डिजाइन किया गया है. यानी इसे उन निवेशकों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है जो अपने पैसे को इको-फ्रेंडली प्रोजेक्ट्स को सपोर्ट करने के लिए लगाना चाहते हैं.
ग्रीन डिपॉजिट पॉलिसी और रूपरेखा को बोर्ड द्वारा मंजूरी मिल गई है और अनिवार्य जरूरतों के अनुसार किसी थर्ड पार्टी यानी तीसरे पक्ष द्वारा बाहरी रूप से समीक्षा की गई है. ग्रीन रूट (हरित मार्ग) के माध्यम से फंड को चैनलाइज करके और ग्रीन एसेट्स (हरित संपत्तियों) के लिए लोन देकर, स्थिरता पर एयू एसएफबी के प्रयास 'हमेशा के लिए' (‘फॉरएवर') की यात्रा में 'बदलाव' को दिखाने के लिए विकसित होते रहेंगे.
कैसे कर सकते हैं निवेश?
द प्लैनेट फर्स्ट - एयू ग्रीन फिक्स्ड डिपॉजिट में कम से कम 5000 रुपये से निवेश किया जा सकता है और यह 8.50 फीसदी सालाना तक ब्याज देता है. इसमें AU SFB के मौजूदा और नए दोनों तरह के ग्राहक वीडियो बैंकिंग के जरिए, AU 0101 ऐप के जरिए, नेट बैंकिंग के जरिए या अपनी निकटतम एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक शाखाओं में जाकर आसानी से ग्रीन एफडी में निवेश कर सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ग्राहक इस स्कीम में ऐसी अवधि चुन सकते हैं जो उनके वित्तीय लक्ष्य पूरे करने के अनुरूप हों. इस स्कीम में 2 साल की सबसे छोटी अवधि है और इसके अलावा लंबी अवधि के लिए निवेश के भी विकल्प हैं. प्लैनेट फर्स्ट - एयू ग्रीन फिक्स्ड डिपॉजिट ग्राहकों को उनके कैश फ्लो को प्रभावी ढंग से मैनेज करने में मदद करने के लिए मंथली, तिमाही और कम्युलेटिव (मैच्योरिटी पर) सहित अलग अलग इंटरेस्ट पेमेंट या ब्याज भुगतान के विकल्प प्रदान करता है. इसके अलावा, ग्राहकों को अपने फंड के इस्तेमाल और प्लैनेट फर्स्ट - एयू ग्रीन फिक्स्ड डिपॉजिट के जरिए जो ग्रीन प्रोजेक्ट होंगे, उनकी प्रगति पर लगातार अपडेट भी दिया जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:08 PM IST