ATM जा रहे हैं कैश निकालने तो भूलकर भी ये गलती न करें, लग सकती पैसों की चपत
ATM : आज एटीएम से जुड़ी धोखाधड़ी के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. जब तब ऐसे मामले सामने आते हैं. इनसे बचने का सबसे बेहतरीन तरीका है सतर्कता और सावधानी.
अगर एटीएम में एक्स्ट्रा डिवाइस दिखे तो कुछ गड़बड़ होने की भी आशंका हो सकती है. (पीटीआई)
अगर एटीएम में एक्स्ट्रा डिवाइस दिखे तो कुछ गड़बड़ होने की भी आशंका हो सकती है. (पीटीआई)
लोग अपनी जरूरत के मुताबिक, अक्सर एटीएम से पैसे यानी कैश निकालते हैं. लेकिन कई बार एटीएम में लापरवाही की वजह से नुकसान उठाना पड़ जाता है. कुछ छोटी-छोटी बातें ऐसी हैं, जिन पर लोग ध्यान नहीं देते हैं. आज एटीएम से जुड़ी धोखाधड़ी के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. जब तब ऐसे मामले सामने आते हैं. इनसे बचने का सबसे बेहतरीन तरीका है सतर्कता और सावधानी.
- एटीएम में कैश निकालते समय में मोबाइल फोन पर बात बिल्कुल नहीं करें. इससे आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है.
- अपने एटीएम कार्ड पर पिन नंबर कभी भी नहीं लिखें. पिन नंबर को याद करना ही सबसे सुरक्षित तरीका है.
- एटीएम में किसी भी अंजान शख्स को ट्रांजेक्शन के लिए कार्ड नहीं दें. किसी अंजान शख्स से कैश निकालने में मदद न मांगें.
- कभी किसी को अपना पिन नंबर न बताएं. बैंक कर्मचारी आपसे ये जानकारी कभी नहीं मांगते हैं.
- जब आप एटीएम कार्ड से पेमेंट कर रहे हों तो यह ध्यान रखें कि वह ट्रांजेक्शन आपके सामने होना चाहिए.
- एटीएम के अन्दर कैश निकालने के लिए कार्ड से ट्रांजेक्शन में पूरी तरह प्राइवेसी रखें. किसी को भी अपना पिन नंबर नहीं देखने दें.
- एटीएम में ट्रांजेक्शन पूरा होने पर तब तक एटीएम के पास से नहीं हटें, जब तक स्क्रीन पर वेलकम मैसेज न आ जाए.
(रॉयटर्स)
- इसका ध्यान रखें कि आपका मोबाइल नंबर उस अकाउंट से लिंक्ड हो ताकि एटीएम और अन्य ट्रांजेक्शन अलर्ट मिलता रहे.
- जब भी मर्चेंट यानी दुकानदार को आप एटीएम कार्ड पेमेंट के लिए दें तो जब वह आपको लौटाए तो कार्ड को चेक करें कि यह आपका ही है न.
- एटीएम में या उसके आस-पास अनजान लोगों से बातों में न उलझें, इसका खास ध्यान रखें कि कोई गलत आदमी भी आपको बातों में शामिल कर सकता है.
- अगर एटीएम में एक्स्ट्रा डिवाइस दिखे तो कुछ गड़बड़ होने की भी आशंका हो सकती है.
- अगर एटीएम कार्ड किसी वजह से खो जाए या चोरी हो जाए या नष्ट हो जाए तो इसकी सूचना बैंक को तुरंत दें.
- अगर एटीएम में कैश नहीं हो तो एटीएम में दिए गए नंबर पर बैंक को इसकी सूचना दें.
TAGS:
Written By:
सौरभ सुमन
Updated: Sun, Aug 25, 2019
09:36 AM IST
09:36 AM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़