RBI की मौद्रिक नीति का असर, SBI के बाद बैंक आफ महाराष्ट्र ने घटाई ब्याज दर
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक आफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने शुक्रवार को विभिन्न अवधि के कर्ज पर ब्याज दर में 0.05 प्रतिशत की कटौती की.
बैंक आफ महाराष्ट्र ने ब्याज दर में 0.05 प्रतिशत की कटौती की है (फोटो- PTI)
बैंक आफ महाराष्ट्र ने ब्याज दर में 0.05 प्रतिशत की कटौती की है (फोटो- PTI)
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक आफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने शुक्रवार को विभिन्न अवधि के कर्ज पर ब्याज दर में 0.05 प्रतिशत की कटौती की. रिजर्व बैंक की नीतिगत दर रेपो में 0.25 प्रतिशत की कटौती के बाद बीओएम ने यह कदम उठाया है. पुणे मुख्यालय वाले बीओएम ने एक साल के कर्ज पर सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) 8.75 प्रतिशत से घटाकर 8.70 प्रतिशत कर दी. बैंक के ज्यादातर कर्ज इसी अवधि के ब्याज से जुड़े होते हैं.
इसके अलावा बैंक ने, छह महीने, तीन महीने तथा एक महीने के एमसीएलआर को भी संशोधित कर क्रमश: 8.50 प्रतिशत, 8.45 प्रतिशत तथा 8.25 प्रतिशत कर दिया. बैंक ने आधार दर को 9.50 प्रतिशत पर बरकरार रखा है. उल्लेखनीय है कि आरबीआई ने कल रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर इसे 6 प्रतिशत पर ला दिया.
इससे पहले एसबीआई ने 1 मई से कर्ज दरों में कटौती करने का ऐलान किया था. 1 मई से 1 लाख रुपए से ज्यादा के कर्ज सस्ते हो जाएंगे. वहीं, डिपॉजिट दरों में भी कटौती की जाएगी. एसबीआई ने ऐलान किया है कि 1 लाख से ऊपर के कैश क्रेडिट, ओवरड्राफ्ट पर 0.25 बेसिस प्वॉइंट की कटौती की जाएगी. नए दरें 8.25 फीसदी होंगी.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
(एजेंसी इनपुट के साथ)
07:52 PM IST