Vistara Flight: पेरिस से आ रहे विस्तारा की फ्लाइट में बम की धमकी, मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी का अलर्ट
Vistara Paris Mumbai flight Bomb Threat: पेरिस से 306 लोगों को लेकर मुंबई जा रही Vistara की उड़ान में बम होने की धमकी मिली. जिसके बाद फ्लाइट के मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचने से पहले शहर के एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दिया गया.
Vistara Paris Mumbai flight Bomb Threat: पेरिस से 306 लोगों को लेकर मुंबई जा रही Vistara की उड़ान में बम होने की धमकी मिली. जिसके बाद फ्लाइट के मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचने से पहले शहर के एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दिया गया. सूत्र ने कहा, फ्लाइट रविवार सुबह 10:19 बजे उतरी.
हाथ से लिखे नोट में धमकी
विस्तारा एयरलाइन से जुड़े सूत्र ने रविवार को बताया कि, "पेरिस के चार्ल्स डी गुआले हवाई अड्डे से मुंबई की उड़ान यूके 024 को एयर सिकनेस बैग पर एक हाथ से लिखा नोट मिला जिसमें बम होने की धमकी दी गई थी."
फ्लाइट में 306 लोग थे सवार
सूत्र के अनुसार, इसके बाद, सुबह 10:08 बजे पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया और विस्तारा की ये फ्लाइट सुबह 10:19 बजे मुंबई एयरपोर्ट पर उतरी.
TRENDING NOW
सूत्र ने कहा, "पेरिस-मुंबई उड़ान में 294 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य सवार थे."
विस्तारा ने की धमकी की पुष्टि
विस्तारा ने एक बयान में पुष्टि की कि "2 जून 2024 को पेरिस से मुंबई के लिए संचालित होने वाली एयरलाइन की उड़ान यूके 024 में सवार होने के दौरान हमारे कर्मचारियों द्वारा एक सुरक्षा चिंता का उल्लेख किया गया है विस्तारा के प्रवक्ता ने बयान में कहा, प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, एयरलाइन ने तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित किया."
इसमें यह भी कहा गया कि उड़ान मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतर चुकी है और एयरलाइन सभी अनिवार्य जांच के लिए सुरक्षा एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग कर रही है.
02:18 PM IST