बैंकॉक घूमने का शानदार मौका, विस्तारा लाई फैस्टिव सीजन सेल
Vistara एयरलाइंस बैंकॉक घूमने का शॉनदार मौका लाई है. एयरलाइंस की ओर से लॉय क्रथॉन्ग फेस्टिवल सेल शुरू करने का ऐलान किया गया है. इस सेल के तहत यात्री रिटर्न टिकट मात्र 15499 रुपये में बुक कर सकते हैं. ये किराया सभी सरचार्ज और टैक्सों के साथ है.
विस्तार की इसे सेल में बुक करें टिकट, बैंकॉक घूमने का शानदार मौका (फाइल फोटो)
विस्तार की इसे सेल में बुक करें टिकट, बैंकॉक घूमने का शानदार मौका (फाइल फोटो)
Vistara एयरलाइंस बैंकॉक घूमने का शॉनदार मौका लाई है. एयरलाइंस की ओर से लॉय क्रथॉन्ग फेस्टिवल सेल शुरू करने का ऐलान किया गया है. इस सेल के तहत यात्री रिटर्न टिकट मात्र 15499 रुपये में बुक कर सकते हैं. ये किराया सभी सरचार्ज और टैक्सों के साथ है.
11 नवम्बर तक बुक हो सकेंगे टिकट
Vistara एयरलाइंस की ओर से शुरू की गई इस सेल के तहत 06 से 11 नवम्बर की रात 12 बजे तक टिकटों की बुकिंग की जा सकती है. वहीं इस सेल में 31 मार्च 2020 तक की यात्रा के लिए टिकटों की बुकिंग की जा सकती है.
डायरेक्ट फ्लाइट की टिकट बुक हो सकेगी
Vistara एयरलाइंस की ये सेल डायरेक्ट फ्लाइटों के लिए ही वैलिड है. इस सेल के तहत भारत में ही टिकटों की बुकिंग की जा सकती है. इस सेल के तहत ग्राहकों को कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं दिया जाएगा.
Planning a trip to #Bangkok? Book under #LoyKrathong Festival Sale with return fares starting at just ₹15,499/- all-in. Hurry, limited seats only https://t.co/zrhmrNSI3B pic.twitter.com/1uB84moS87
— Vistara (@airvistara) November 6, 2019
यहां से करें टिकटों की बुकिंग
इस सेल के तहत टिकटों की बुकिंग कंपनी की वेबसाइट www.airvistara.com, Vistara’s iOS और Android mobile apps के जरिए की जा सकती है. टिकटों की बुकिंग Vistara’s Airport Ticket Offices (ATOs), Vistara’s Call Centre और Online Travel Agencies (OTAs) के जरिए की जा सकती है. कंपनी के ट्रेवेल एजेंट के जरिए भी टिकटों की बुकिंग कराई जा सकती है. पहले आओ पहले पाओ की नीति के तहत टिकट दिए जाएंगे.
इस सेल के तहत टिकटों की बुकिंग कंपनी की वेबसाइट www.airvistara.com, Vistara’s iOS और Android mobile apps के जरिए की जा सकती है. टिकटों की बुकिंग Vistara’s Airport Ticket Offices (ATOs), Vistara’s Call Centre और Online Travel Agencies (OTAs) के जरिए की जा सकती है. कंपनी के ट्रेवेल एजेंट के जरिए भी टिकटों की बुकिंग कराई जा सकती है. पहले आओ पहले पाओ की नीति के तहत टिकट दिए जाएंगे.
TAGS:
Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Wed, Nov 06, 2019
04:45 PM IST
04:45 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़