Vistara Anniversary Sale: फ्लाइट बुकिंग पर विस्तारा दे रहा भारी डिस्काउंट, महज ₹1899 में मिल रहा उड़ान का मौका
Vistara Anniversary Sale: विस्तारा एयरलाइंस ने अपने पैसेंजर्स को एनिवर्सरी सेल (Vistara Anniversary Sale) में मात्र 1899 रुपये में फ्लाइट बुक करने का ऑफर दिया है.
Vistara Anniversary Sale: अगर आप भी नए साल में कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको महंगे फ्लाइट टिकट की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines) अपने कस्टमर्स के लिए एनिवर्सिरी सेल लेकर आई है, जिसमें वह बेहद ही कम दाम में अपने लिए फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं. विस्तारा ने बताया कि इस एनिवर्सरी सेल (Vistara Anniversary Sale) में पैसेंजर्स केवल 1899 रुपये में फ्लाइट बुक कर सकते हैं. यह ऑफर कस्टमर्स के लिए 12 जनवरी की देर रात तक के लिए मौजूद है.
एक बयान में विस्तारा (Vistara) ने कहा कि 8 साल पूरे होने का एहसास नया है. जैसे-जैसे हम नई शुरुआत की ओर बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे हम अपनी एनिवर्सरी सेल (Vistara Anniversary Sale) की घोषणा करते हुए उत्साहित हैं. हमारे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क पर उड़ान भरते समय विशेष किरायों का आनंद लें.
Enjoy flat 23% off on purchase of advance seat selection and excess baggage with our 8th Anniversary Sale! Enjoy this offer to make your journey more fulfilling across our domestic and international network. Book Now: https://t.co/MJpP6xhF0v
— Vistara (@airvistara) January 8, 2023
T&C Apply pic.twitter.com/V3smI8pmx1
1899 में उड़ान का मजा!
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
विस्तारा की एनिवर्सरी सेल (Vistara Anniversary Sale) में पैसेंजर्स को डोमेस्टिक उड़ान पर एक तरफ के लिए इकोनॉमी क्लास के लिए किराया 1899 रुपये, प्रीमियम इकोनॉमी के लिए 2699 रुपये और बिजनेस क्लास के लिए 6999 रुपये से शुरू होता है. वहीं इंटरनेशनल उड़ान पर इकोनॉमी क्लास (दिल्ली-काठमांडू) के लिए किराया 13299 रुपये, प्रीमियम इकोनॉमी (दिल्ली-काठमांडू) के लिए 16799 रुपये और बिजनेस क्लास (दिल्ली-काठमांडू और मुंबई-काठमांडू) के लिए 43699 रुपये से शुरू होता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इसके अलावा पैसेंजर्स को एनिवर्सरी सेल (Vistara Anniversary Sale) में एक्स्ट्रा बेनिफिट्स देते हुए पेड सीटों और एक्सेस बैगेज पर भी फ्लैट 23 फीसदी की छूट भी मिल रही है.
कब से कब तक के लिए ऑफर वैलिड
विस्तारा (Vistara Airlines) की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, पैसेंजर्स 12 जनवरी, 2023 को रात 23.59 बजे तक इसके लिए बुकिंग करा सकते हैं. पैसेंजर्स को फ्लाइट बुकिंग पर यह डिस्काउंट 23 जनवरी, 2023 से लेकर 30 सितंबर, 2023 तक बुकिंग के लिए ही मिलेगा.
10:37 PM IST