नेपाल जाना होगा और आसान, इस सुविधा के तहत आकर्षक किराए पर घूमने की करें प्लानिंग
अगर आप नेपाल (Nepal) घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं या कारोबार के सिलसिले में आपको अक्सर नेपाल जाना पड़ता है तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब आपके लिए नेपाल जाना बेहद आसान होने वाला है. दरअसल विस्तारा एयरलाइंस (Vistara) 11 फरवरी (11th February) से नेपाल के लिए सीधी फ्लाइट शुरू करने जा रही है.
विस्तारा एयरलाइंस काठमंडू के लिए शुरू कर रही है सीधी फ्लाइट (फाइल फोटो)
विस्तारा एयरलाइंस काठमंडू के लिए शुरू कर रही है सीधी फ्लाइट (फाइल फोटो)
अगर आप नेपाल (Nepal) घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं या कारोबार के सिलसिले में आपको अक्सर नेपाल जाना पड़ता है तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब आपके लिए नेपाल जाना बेहद आसान होने वाला है. दरअसल विस्तारा एयरलाइंस (Vistara) 11 फरवरी (11th February) से नेपाल के लिए सीधी फ्लाइट शुरू करने जा रही है. ये फ्लाइट दिल्ली से काठमांडू के लिए चलाई जाएगी. इस फ्लाइट का किराया भी बेहद आकर्षक रखा गया है.
ये होगा इस फ्लाइट का किराया
विस्तारा एयरलाइंस की ओर से शुरू की जा रही दिल्ली - काठमांडू- दिल्ली (Delhi-Kathmandu-Delhi) डायरेक्ट फ्लाइट का किराया 10,499 रुपये रखा गया है. इसी तरह काठमांडू- दिल्ली काठमांडू (Kathmandu-Delhi-Kathmandu) फ्लाइट का राउंडट्रिप किराया 16,899 रुपये से शुरू होगा.
ये होगा फ्लाइट का शिड्यूल
विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या UK155 11 फरवरी से दिल्ली से काठमांडू के लिए दोपहर दो बजे रवाना होगी. ये फ्लाइट शाम 4.15 बजे काठमांडू पहुंच जाएगी. इसी तरह वापसी में फ्लाइट संख्या UK156 11 फरवरी से काठमांडू से दिल्ली के लिए शाम 5.15 बजे रवाना होगी. ये फ्लाइट दिल्ली शाम को 6.45 बजे पहुंचेगी. इस फ्लाइट के लिए बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है.
फ्लाइट में मिलेंग ये ऑफर
विस्तारा की दिल्ल - काठमांडू की सीधी फ्लाइट के दौरान आप अपना पसंदीदा टीवी शो या फिल्म देख सकेंगे. साथ ही विस्तारा वर्ड (Vistara World) पर आप अपना पसंदिदा गाने भी सुन सकेंगे. ये सुविधा आपको इनफ्लाइट वायरलेस इंटरटेंटमेंट स्ट्रीमिंग सर्विस (entertainment streaming service) के तहत दी जाएगी. आप विस्तारा की इस फ्लाइट की बुकिंग कंपनी की वेबसाइट (www.airvistara.com), ऐप (Android mobile apps) या किसी ऑनलाइन ट्रेवेल एजेंसी (Online Travel Agencies) के जरिए बुक कर सकते हैं.
TAGS:
Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Tue, Feb 11, 2020
12:04 PM IST
12:04 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़