Vietjet Airlines Offer: वियतजेट का जबरदस्त ऑफर, सिर्फ 9 रुपये में हवाई जहाज से विदेश जाने का मौका
Vietjet Airlines Offer: वियतनाम की एयरलाइन कंपनी वियतजेट भारतीयों के लिए एक खास ऑफर चला रही है, जिसके तहत आप देश के अलग-अलग शहरों से सिर्फ 9 रुपये में हवाई जहाज में सवार होकर वियतनाम जा सकते हैं.
Vietjet Airlines Offer: वियतजेट का जबरदस्त ऑफर, सिर्फ 9 रुपये में हवाई जहाज से विदेश जाने का मौका (Reuters)
Vietjet Airlines Offer: वियतजेट का जबरदस्त ऑफर, सिर्फ 9 रुपये में हवाई जहाज से विदेश जाने का मौका (Reuters)
Vietjet Airlines Offer: हवाई जहाज में सफर करने का सपना पूरा करने का एक शानदार मौका है. और अगर आप हवाई जहाज से अपनी पहली ट्रिप पर वियतनाम जाना चाहते हैं फिर तो सोने पर सुहागा वाली बात है. जी हां, वियतनाम की एयरलाइन कंपनी वियतजेट भारतीयों के लिए एक खास ऑफर चला रही है, जिसके तहत आप देश के अलग-अलग शहरों से सिर्फ 9 रुपये में हवाई जहाज में सवार होकर वियतनाम जा सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वियतजेट इस ऑफर के तहत शुरुआती 30 हजार लोगों को 9 रुपये में प्रोमोशनल टिकट बेच रही है. कंपनी का ये ऑफर 15 अगस्त से चल रहा है और 26 मार्च को खत्म होगा.
17 रूट के लिए चल रहा है ऑफर
वियतजेट का ये ऑफर 17 रूट की फ्लाइट के लिए निर्धारित किया गया है. जिसमें दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद से वियतनाम के 'ह नोई', 'हो चि मिन्ह', 'दा नांग' और 'फु क्वोक' के लिए फ्लाइट टिकट बुक कराई जा सकती है. बताते चलें कि वियतजेट फिलहाल दिल्ली और मुंबई को हनोई और हो चि मिन्ह से जोड़ने के लिए हर सप्ताह 4 फ्लाइट ऑपरेट करता है. सितंबर की शुरुआत में वियतजेट 11 नए रूट्स पर भी हवाई सेवाएं शुरू करने जा रहा है.
भारत से वियतनाम में टूरिज्म को बढ़ाने पर जोर
बताते चलें कि वियतनाम के हो चि मिन्ह में 17 अगस्त को इंडिया-वियतनाम टूरिज्म प्रोमोशन कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ था. जिसमें दोनों देशों के सरकारी अधिकारियों के साथ टूरिज्म इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया था. ये कॉन्फ्रेंस भारत से वियतनाम में टूरिज्म को बढ़ाने पर जोर देने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी.
SURPRISING SALE ONLY INR 9/-*
— Vietjet India (Official) (@VietjetIndia) August 17, 2022
The best offers are right here at your fingertips:
Price: INR 9/-*
Time & Date: Every Wed-Thu-Fri from Jul 27th to Aug 26th
Plan your trip now: https://t.co/LzGLAwToUI
(*)Term & Conditions#Vietjet #EnjoyFlying #AmazingVietnamIsCalling pic.twitter.com/Lbbxbt0tHg
दिल्ली से वियतनाम के 3 शहरों के लिए बुक कर सकते हैं टिकट
TRENDING NOW
ऑफर के तहत आप दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरू और हैदराबाद से वियतनाम के ह नोई, हो चि मिन्ह, दा नांग और फु क्वोक के लिए टिकट बुक कर सकते हैं. बताते चलें कि दिल्ली से वियतनाम के 3 शहरों- हो चि मिन्ह, दा नांग और फु क्वोक के लिए टिकट बुक की जा सकती है. मुंबई से भी आप हो चि मिन्ह, दा नांग और फु क्वोक के लिए फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं. अहमदाबाद से आप हो चि मिन्ह, ह नोई और दा नांग के लिए टिकट बुक करवा सकते हैं. इसके अलावा बेंगलुरू और हैदराबाद से दा नांग और हो चि मिन्ह के लिए हवाई यात्रा की जा सकती है.
03:26 PM IST