दिल्ली एयरपोर्ट जा रहे हों तो इस एडवाइजरी का रखें ध्यान, नहीं तो छूट जाएगी फ्लाइट
अगर आप दिल्ली एयरपोर्ट (DelhiAirport) से यात्रा करने वाले हैं एयरलाइंस की ओर से जारी की जाने वाली हर एडवाइजरी पर जरूर रखें वरना आपकी फ्लाइट छूट जाएगी. दिल्ली में सुरक्षा हालात को देखते हुए सरकार ने दिल्ली के बॉडर्स पर सुरक्षा जांच बढ़ा दी है. साथ ही दिल्ली गुडगांव बॉर्डर (Delhi- Gurugram borders) और कापसहेडा पर ट्रैफिक को दोपहर 02 बजे तक रोक दिया गया है.
दिल्ली एयरपोर्ट की ओर जा रहे हों तो इस बात का रखें ध्यान (फाइल फोटो)
दिल्ली एयरपोर्ट की ओर जा रहे हों तो इस बात का रखें ध्यान (फाइल फोटो)
अगर आप दिल्ली एयरपोर्ट (DelhiAirport) से यात्रा करने वाले हैं तो एयरलाइंस की ओर से जारी की जाने वाली हर एडवाइजरी पर जरूर नजर रखें वरना आपकी फ्लाइट छूट जाएगी. दिल्ली में सुरक्षा हालात को देखते हुए सरकार ने दिल्ली के बॉडर्स पर सुरक्षा जांच बढ़ा दी है. साथ ही दिल्ली गुडगांव बॉर्डर (Delhi- Gurugram borders) और कापसहेडा पर ट्रैफिक को दोपहर 02 बजे तक रोक दिया गया है. ऐसे में दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने के लिए समय से घर से निकलें तो बेहतर होगा.
खराब मौसम के चलते कई फ्लाइटें हैं प्रभावित
देश के कई हिस्सों में मौसम के हालात बेहद खराब हैं. कई हवाईअड्डों पर कोहरा होने के चलते विजिबिल्टी काफी कम रह गई है. इससे आने और जाने वाली फ्लाइटों पर असर पड़ रहा है. ऐसे में अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक करके ही घर से एयरपोर्ट के लिए निकलें. नहीं तो आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
SpiceJet ने जारी की एडवाइजरी
बजट एयरलाइंस स्पासइजेट (SpiceJet) ने TravelAdvisory जारी करते हुए कहा है कि दिल्ली-गुडगांव बॉर्डर (Delhi- Gurugram borders) पर ट्रैफिक को रविवार दोपहर 02 बजे तक रोक दिया गया है. एयरलाइंस ने एडवाजइरी जारी करते हुए है कि फ्लाइट मिस न हों इसके लिए यात्री समय से पहले एयरपोर्ट के लिए निकलें.
#TravelAdvisory: In view of traffic restrictions on the Delhi- Gurugram borders on NH-48 and Kapashera from 8 AM to 2 PM, passengers travelling to the Delhi Airport are advised to keep a tab on live traffic and allow sufficient time for the journey.
— SpiceJet (@flyspicejet) December 22, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दिल्ली में खराब मौसम के चतले एयरलाइंस ने अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक करके ही घर से निकलने की सलाह दी है. फ्लाइट का स्टेटस चेक करने के लिए आप 24 घंटे और सातों दिन कभी भी कस्टम करेयर हेल्पलाइन नम्बर 91-9871803333 या 91-9654003333 पर फोन कर सकते हैं.
विस्तारा ने कैंसिल की फ्लाइट
बजट एयरलाइसं Vistara ने दिल्ली-गुडगांव बॉर्डर (Delhi- Gurugram borders) बंद किए जाने के चलते दिल्ली (DelhiAirport) से शाम 04 बजे तक जाने वाली फ्लाइटों के यात्रियों को फ्लाइट छूटने पर किसी अन्य फ्लाइट से भेजने का ऑफर दिया है. वहीं एयरलाइंस ने हालात को देखते हुए लखनऊ जाने और आने वाली फ्लाटों के टिकट कैंसिल करने या यात्रा की तारीख को आगे बढ़ाने पर कोई चार्ज न लेने की बात कही है.
#ImportantUpdate pic.twitter.com/Vu5UwTHjOK
— Vistara (@airvistara) December 22, 2019
एयरलाइंस ने यात्रियों को सलाह दी है कि एयरपोर्ट पहुंचने के लिए समय से कुछ पहले घर से निकलें. साथ ही एयरलाइंस ने यात्रियों को अपनी फ्लाइट का स्टेटस देख कर ही घर से निकलनें की सलाह दी है. विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट का स्टेटस देखने के लिए आप http://airvistara.com पर लागइन कर सकते हैं. इसके अलावा UK <flight no> लिख कर इस नम्बर पर 9289228888 एक SMS भेजा जा सकता है.
IndiGo एयरलाइंस ने कही ये बात
इंडिगो एयरलाइंस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस (GurugramTrafficPolice) और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (GurugramTrafficPolice) ने दोपहर 02 बजे तक दिल्ली गुड़गांव बॉर्डर बंद रहने की बात कही है. एडवाइजरी में स्थानीय नागरिकों को दिल्ली - गुड़गांव बॉर्डर की ओर इस दौरान न जाने की सलाह दी गई है. वहीं एयरलाइंस ने कहा है कि यात्री फ्लाइट पकड़ने के लिए इस एडवाइजरी को ध्यान में रखते हुए घर से निकलें. IndiGo एयरलाइंस की फ्लाइट का स्टेटस चेक करने के लिए ST <flight no.><flight date> लिख कर इस नम्बर पर 566772 SMS करें.
01:21 PM IST