Indigo का बड़ा ऑफर, 3399 रुपये में करें विदेश की यात्रा, जल्दी करें बुकिंग
देश की सबसे बड़ी घरेलू विमानन कंपनी ने आकर्षक सेल शुरू की है. इसके तहत जहां घरेलू गंतव्यों के लिए उड़ानों की कीमत 899 रुपये से शुरू हो रही हे वहीं अंतरराष्ट्रीय उड़ानें के लिए टिकटों की कीमत 3399 रुपये से शुरु हो रही है.
इंडिगो की इस स्कीम में पाए बेहद सस्ते टिकटों पर घूमने का मौका (फाइल फाेटो)
इंडिगो की इस स्कीम में पाए बेहद सस्ते टिकटों पर घूमने का मौका (फाइल फाेटो)
देश की सबसे बड़ी घरेलू विमानन कंपनी ने आकर्षक सेल शुरू की है. इसके तहत जहां घरेलू गंतव्यों के लिए उड़ानों की कीमत 899 रुपए से शुरू हो रही हे वहीं अंतरराष्ट्रीय उड़ानें के लिए टिकटों की कीमत 3399 रुपए से शुरु हो रही है. यह सेल मात्र 13 फरवरी तक जारी रहेगी. वहीं, इस दौरान बुक कराए गए टिकटों पर 26 से 28 सितम्बर के बीच यात्रा की जा सकेगी.
टिकटों की बुकिंग पर 20 फीसदी तक कैशबैक
इंडिगो की ओर से शुरू की गई इस स्कीम के तहत अमिरकन एक्सप्रेस कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर ग्राहकों को जहां 20 फीसदी तक का कैशबैक दिया जा रहा है. वहीं, आरबीएल बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर 15 फीसदी तक कैशबैक मिल रहा है. डीबीएस के डीजीबैक डेबिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर ग्राहकों को 10 फीसदी तक कैशबैक ऑफर किया जा रहा है.
Saving money is always a good idea, plan your trip and book those tickets, because we’ve got sale! You can also get up to 20% cashback* when you pay with American Express, RBL Bank, or digibank cards. Book for that trip now! https://t.co/Jf2d3OIEIN #SaleTime #Wanderlust #FlyAway pic.twitter.com/dBJomgCr30
— IndiGo (@IndiGo6E) February 11, 2019
इस सेल का फायदा लेने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
- इंडिगो की इस सेली का फायदा उठाने के लिए यात्रियों को 11 फरवरी से 13 फरवरी की रात 11.59 के पहले टिकट बुक करना होगा. वहीं यात्री को 26 से 28 सितम्बर के बीच यात्रा करनी होगी.
- यात्री इस ऑफर के दौरान किसी भी माध्यम से घरेलू उड़ानें के टिकट 899 रुपये में और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के टिकट 3399 रुपये में बुक कर सकते हैं.
- यात्रियों को यात्रा करने के कम से कम 15 दिन पहले टिकटों की बुकिंग इस ऑफर के तहत की जानी होगी. वहीं 28 सितम्बर के बाद की यात्रा पर ये स्कीम लागू नहीं होगी.
- इस स्कीम के तहत बहुत लिमिटेड सीटें उपलब्ध हैं. ऐसे में उपलब्धता के आधार पर ही इंडिगो अपने ग्राहकों को इस स्कीम का लाभ देगा.
- इस स्कीम के तहत एयरपोर्ट चार्ज और अन्य सरकारी चार्जों पर किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी.
- यह ऑफर सिर्फ इंडिगो की विभिन्न सेक्टरों में जाने वाली नॉन स्टॉप घरेलू व अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों पर ही लागू होगी.
- इस स्कीम को किसी अन्य स्कीम के साथ नहीं जोड़ा जाएगा.
- इस स्कीम के तहत खरीदे गए टिकटों में न तो कई बदलाव होगा न हीं ग्राहक इसे किसी को ट्रांस्फर कर सकेंगे.
- यह ऑफर ग्रुप बुकिंग के लिए लागू नहीं होगा.
12:40 PM IST