खराब मौसम और ट्रांस्पोटर्स की हड़ताल से मुश्किल हो सकती है यात्रा, इन बातों का रखें ध्यान
यदि आप इस गर्मी के मौसम में जम्मू जा रहे हैं तो आपकी मुश्किल थोड़ी बढ़ सकती है. दरअसल जम्मू में बुधवार को ट्रांस्पोर्ट एसोसिएशन ने हड़ताल कर दी है. ऐसे में वहां पर सार्वजनिक परिवहन की सुविधाएं उपलब्ध नहीं है. वहीं देश के कई हिस्सों में मौसम खराब होने से उड़ानें व ट्रेनों की सेवा प्रभावित रहेगी.
खराब मौसम के चलते उड़ान और रेल सेवाएं रहेंगी प्रभावित (फाइल फोटो)
खराब मौसम के चलते उड़ान और रेल सेवाएं रहेंगी प्रभावित (फाइल फोटो)
यदि आप इस गर्मी के मौसम में जम्मू जा रहे हैं तो आपकी मुश्किल थोड़ी बढ़ सकती है. दरअसल जम्मू में बुधवार को ट्रांस्पोर्ट एसोसिएशन ने हड़ताल कर दी है. ऐसे में वहां पर सार्वजनिक परिवहन की सुविधाएं उपलब्ध नहीं है. ऐसे में आपको मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. जो लोग पहले से जम्मू गए हुए हैं उन्हें समय से एयरपोर्ट पहुंचने के लिए जल्दी निकलना चाहिए. इस संबंध में घरेलू विमानन कंपनी विस्तारा ने एडवाइजरी भी जारी कर दी है.
खबर मौसम के चलते उड़ानें प्रभावित
घरेलू विमानन कंपनी विस्तारा की ओर से यात्रियों को सूचित किया गया है कि गोवा, पुणे व मुम्बई में खराब मौसम के चलते आने व जाने वाली उड़ानों पर असर पड़ सकता है. ऐसे में अपनी उड़ान की स्थिति जांच कर ही घर से निकलें. विमानन कंपनी के अनुसार यात्री इस वेबसाइट http://www.airvistara.com पर या इस मोबाइल नम्बर to 9289228888 पर मैसेज कर के SMS UK<Flight no.> अपनी उड़ान की स्थिति जांच सकते हैं.
रेलवे ने चक्रवाती तूफान के चलते ट्रेनें की रद्द
चक्रवाती तूफान 'वायु' के गुजरात तट के करीब पहुंचने और प्रमुख रूप से वीरावल, ओखा, पोरबंदर, भावनगर, भुज, गांधीधाम आदि जगहों पर इसका असर होने की मौसम विभाग की चेतावनी के बाद रेलवे ने सुरक्षा कारणों से तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. रेलवे की ओर से इन इलाकों की ओर जाने वाली सभी मेल, पैसेंजर ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द करने के निर्देश दिए हैं. 12 जून को शाम 06 बजे के बाद इन इलाकों में कोई भी ट्रेन नहीं जाएगी. वहीं यह व्यवस्था 14 जून तक के लिए की गई है.
इन ट्रेनों को 13 जून को किया गया रद्द
- चक्रवाती तूफान 'वायु' के चलते रेलवे ने 13 जून का
- गाड़ी संख्या 52933 वीरावल-अमरेली
- गाड़ी संख्या 52949 वीरावल-देलवाडा
- गाड़ी संख्या 52930 अमरेली-वीरावल
- गाड़ी संख्या 52951 देलवाडा-जूनागढ़
- गाड़ी संख्या 52956 जूनागढ़ -देलवाड़ा
- गाड़ी संख्या 52955 अमरेली-जूनागढ़
- गाड़ी संख्या 52952 जूनागढ़ -देलवाड़ा
- गाड़ी संख्या 52946 अमरेली -वीरावल
- गाड़ी संख्या 52929 वीरावल -अमरेली
- गाड़ी संख्या 52950 देलवाडा -विरावल
03:13 PM IST