अधर में जेट एयरवेज, टाटा ने कहा- अभी कोई पेशकश नहीं, बातचीत शुरुआती अवस्था में
टाटा संस ने शुक्रवार को कहा कि उसने निजी क्षेत्र की संकटग्रस्त विमानन सेवा कंपनी जेट एयरवेज के अधिग्रहण के लिए अभी तक कोई पुख्ता पेशकश नहीं की है और अभी इस संबंध में उसकी बातचीत प्रारंभिक अवस्था में ही है.
जेट एयरवेज को संकट से उबारने के लिए टाटा संस के साथ बातचीत चल रही है (फाइल फोटो).
जेट एयरवेज को संकट से उबारने के लिए टाटा संस के साथ बातचीत चल रही है (फाइल फोटो).
टाटा संस ने शुक्रवार को कहा कि उसने निजी क्षेत्र की संकटग्रस्त विमानन सेवा कंपनी जेट एयरवेज के अधिग्रहण के लिए अभी तक कोई पुख्ता पेशकश नहीं की है और अभी इस संबंध में उसकी बातचीत प्रारंभिक अवस्था में ही है. टाटा समूह पहले ही दो एयरलाइन कंपनियों का परिचालन कर रहा है. इसमें पूर्ण सेवा विमानन कंपनी 'विस्तारा' और 'एयरएशिया इंडिया' शामिल हैं. दोनों संयुक्त उद्यम हैं.
विस्तारा में सिंगापुर एयरलाइंस और एयरएशिया इंडिया में मलेशिया की एयर एशिया कंपनी भागीदार है. इस तरह की चर्चा थी कि टाटा समूह नरेश गोयल की अगुवाई वाली एयरलाइन जेट एयरवेज का सिंगापुर एयरलाइंस के साथ मिलकर पूर्ण अधिग्रहण करने की योजना बना रही है. विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे समूह ने शुक्रवार को निदेशक मंडल की बैठक के बाद स्पष्ट किया कि जेट एयरवेज के अधिग्रहण से संबंध में सिर्फ शुरुआती बातचीत हुई है. किसी तरह का कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया है.
जेट एयरवेज के शेयरों में तेजी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
तमाम संभावनों को लेकर चल रही अटकलों के बीच जेट एयरवेज का शेयर पिछले पांच कारोबारी सत्रों में 40 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया है. बंबई शेयर बाजार में शुक्रवार को जेट का शेयर आठ प्रतिशत चढ़ कर 346.85 रुपये पर पहुंच गया. बाजार में ऐसी चर्चाएं गरम है कि जेट एयरवेज को 'बचाने के लिए' सरकार टाटा घराने को बीच में ला रही है. इससे बृहस्पतिवार को कंपनी का शेयर 26.41 प्रतिशत तक की छलांग लगा गया था.
जेट एयरवेज के उप मुख्य कार्यकारी और मुख्य वित्त अधिकारी अमित अग्रवाल ने इसी सप्ताह इस बात की पुष्टि की थी कि उनकी कंपनी निवेश के इच्छुक कई पक्षों से बातचीत कर रही है. इसके अलावा एयरलाइन अपने छह बोइंग 777 विमान तथा लॉयल्टी कार्यक्रम 'जेट प्रिविलेज' में हिस्सेदारी बेचने जा रही है. जेट एयरवेज में गोयल और उनके परिवार की हिस्सेदारी 51 प्रतिशत और संयुक्त अरब अमीरात की एतिहाद एयरवेज की 24 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
इस बार सितंबर में समाप्त तिमाही में जेट एयरवेज को 1,261 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. एक साल पहले समान तिमाही में उसने 71 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. यह लगातार तीसरी तिमाही है जबकि जेट एयरवेज को घाटा हुआ है. मीडिया की खबरों में कहा गया है कि विस्तारा एयरलाइन का परिचालन कर रही कंपनी टाटा सिंगापुर एयरलाइंस चाहती है कि जेट एयरवेज उसके साथ शेयरों के आधार पर विलय कर ले. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में जेट एयरवेज ने बृहस्पतिवार को इस तरह की खबरों को अटकलबाजी बताया था.
08:07 PM IST