स्पाइसजेट की सहानुभूति पर Jet Airways ने कसा तंज, कहा- याद रखो कि...
अस्थाई रूप से बंद हो चुकी एयरलाइंस जेट एयरवेज के कर्मचारियों को नौकरी देने की बात कहकर स्पाइसजेट ने कई लोगों की वाहवाही पाई है, लेकिन लगता है कि जेट एयरवेज को ये बात बहुत अधिक पसंद नहीं आई.
स्पाइसजेट ने जेट एयरवेज के 500 कर्मचारियों को नौकरी दी है (फोटो- पीटीआई).
स्पाइसजेट ने जेट एयरवेज के 500 कर्मचारियों को नौकरी दी है (फोटो- पीटीआई).
अस्थाई रूप से बंद हो चुकी एयरलाइंस जेट एयरवेज के कर्मचारियों को नौकरी देने की बात कहकर स्पाइसजेट ने कई लोगों की वाहवाही पाई है, लेकिन लगता है कि जेट एयरवेज को ये बात बहुत अधिक पसंद नहीं आई. जेट एयरवेज ने हालांकि स्पाइसजेट को इसके लिए धन्यवाद दिया है, लेकिन साथ ही याद दिलाया है कि जेट एयरवेज बंद नहीं हुई है, बल्कि सिर्फ परिचालन को अस्थाई रूप से रोका गया है.
दरअसल स्पाइसजेट ने कल ट्वीट कर कहा था, 'जेट एयरवेज के बंद होने से प्रभावित लोगों को पहली प्राथमिकता देते हुए स्पाइसजेट ने जेट एयरवेज के 500 पूर्व कर्मचारियों को भर्ती किया है. इसमें से 100 पायलट शामिल हैं.' जेट एयरवेज ने आर्थिक संकट और नकदी की कमी के चलते अपना परिचालन बंद कर दिया है.
इस पर जेट एयरवेज के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राहुल तनेजा ने कहा, 'आपके समर्थन के लिए शुक्रिया. हालांकि आप ध्यान रखिए कि जेट एयरवेज बंद नहीं हुई है. हमने बस अपने परिचालन को अस्थाई रूप से स्थगित किया है.'
Yes, this is just a temporary suspension, indeed. We are sure that Jet Airways will resume operations very soon. More power to you and your team!
— SpiceJet (@flyspicejet) April 20, 2019
TRENDING NOW
राहुल तनेजा के इस कमेंट पर स्पाइस जेट ने जेट एयरवेज को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, 'हां, अस्थाई रूप से स्थगित किया गया है. हमें पूरा भरोसा है कि जेट एयरवेज जल्द ही अपने परिचालन को बहाल करेगी. आप और आपकी टीम अधिक सशक्त हो.'
03:02 PM IST