23 अगस्त तक श्रीनगर की सभी फ्लाइट्स कैंसिल, पैसेंजर्स को मिलेगा पूरा रिफंड
कश्मीर की ताजा हालात के मद्देनजर कुछ एयरलाइंस ने 23 अगस्त 2019 तक की सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर रही हैं या उसे रीशेड्यूल कर रही हैं.
कश्मीर की ताजा हालात के मद्देनजर कुछ एयरलाइंस ने लिया है फैसला. (पीटीआई)
कश्मीर की ताजा हालात के मद्देनजर कुछ एयरलाइंस ने लिया है फैसला. (पीटीआई)
अगर आपने श्रीनगर जाने या श्रीनगर से आने की टिकट इस महीने की 23 अगस्त तक करा रखी है तो यह आपके लिए बेहद जरूरी खबर है. कश्मीर की ताजा हालात के मद्देनजर कुछ एयरलाइंस ने 23 अगस्त 2019 तक की सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर रही हैं या उसे रीशेड्यूल कर रही हैं. एयरलाइन कंपनियों ने कहा है कि हम यात्रियों के टिकट कैंसिलेशन के बदले पूरा रिफंड कर रहे हैं.
स्पाइसजेट ने की घोषणा
निजी क्षेत्र की अग्रणी एयरलाइन स्पाइसजेट ने श्रीनगर की स्थिति को देखते हुए घोषणा की है कि वह टिकट पर फुल रिफंड कर रही है. इसके अलावा वह टिकट कैंसिलेशन के बदले कोई चार्ज नहीं रही है. एयरलाइन ने कहा है कि पैसेंजर्स इस मामले में किसी भी तरह की मदद हमारे कॉन्टैक्ट नंबर +91 9871803333 और +91 9654003333 पर ले सकते हैं.
— SpiceJet (@flyspicejet) August 16, 2019
इंडिगो ने भी किया ऑफर
एक दूसरी घरेलू एयरलाइन इंडिगो ने भी श्रीनगर में सुरक्षा के ताजा हालात को देखते हुए पैसेंजर्स से एयर टिकट पर फुल रिफंड करने और टिकट कैंसिलेशन पर चार्ज पूरी तरह से माफ करने की घोषणा की है. इंडिगो ने भी 23 अगस्त तक के लिए यह घोषणा की है. एयरलाइन ने पैसेंजर्स से कहा है कि वह हमसे ट्वीटर, फेसबुक या हमारे पोर्टल पर चैट के जरिये भी संपर्क कर सकते हैं.
In view of the current security situation in Srinagar, we have extended a full fee waiver on cancellation/rescheduling (fare difference, if any is applicable) for all flights to/from Srinagar till 23-08-19. Reach out to us on Twitter, FB or chat with us at https://t.co/siLprIYnei
— IndiGo (@IndiGo6E) August 16, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
#TravelUpdate pic.twitter.com/w0XkfOewNL
— Vistara (@airvistara) August 16, 2019
विस्तारा ने भी किया ऐलान
टाटा समूह की अगुवाई वाली एयरलाइन विस्तारा ने भी श्रीनगर से या श्रीनगर के लिए बुक कराई गई सभी फ्लाइट पर रिफंड या कैंसिलेशन चार्ज माफ करने की समयसीमा 23 अगस्त तक बढ़ा दी है. उसने कहा है कि तारीख चेंज करने पर सिर्फ किराये का अंतर पैसेंजर को देना होगा.
06:12 PM IST