स्पाइस जेट ने शुरू कीं 8 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, किराया जान कर रह जाएंगे हैरान
घरेलू बजट विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने मेट्रो शहरों मुम्बई व दिल्ली से आठ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने को शुरू करने की घोषणा की है. कंपनी की ओर से मुम्बई से रियाद, जद्दा, व दिल्ली से ढाका व रियाद के लिए उड़ानें शुरू की हैं.
बजट विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने 8 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की घोषणा की (फाइल फोटो)
बजट विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने 8 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की घोषणा की (फाइल फोटो)
घरेलू बजट विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने मेट्रो शहरों मुम्बई व दिल्ली से आठ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने को शुरू करने की घोषणा की है. कंपनी की ओर से मुम्बई से रियाद, जद्दा, व दिल्ली से ढाका व रियाद के लिए उड़ानें शुरू की हैं.
स्पाइस जेट ने शुरू कीं आठ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें
स्पाइस जेट की ओर से शुरू की गई ये उड़ानें के चलते भारतीय यात्रियों को मिडिल इस्ट में यात्रा करने में सहूलियत प्रदान करेंगी. कंपनी की ओर से ढाका व जद्दा के लिए शुरू की गई उड़ानों का परिचालन जुलाई के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगा. वहीं रियाद के लिए शुरू की गई उड़ानें 15 अगस्त से शुरू की जाएंगी.
हज पर जाने वाले यात्रियों को होगी सहूलियत
इन उड़ानों की घोषणा के मौके पर स्पाइस जेट के प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि भारत से बड़ी संख्या में लोग खाड़ी देशों की यात्रा करते हैं. ऐसे में स्पाइस जेट की ये नई उड़ानें इन यात्रियों को बेहतर विकल्प उपलब्ध कराने में मदद करेंगी. उन्होंने कहा कि स्पाइस जेट अकेली भारतीय बजट एयरलाइन है जो साउदी अरब के लिए उड़ानों का परिचालन करती है. रियाद और जद्दा के लिए उड़ाने शुरू होने से हज पर जाने वाले यात्रियों के लिए काफी सहूलियत होगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये है उड़ानों का शिड्यूल
ये होगा इन उड़ानों का किराया
स्पाइस जेट की ओर से शुरू की गई उड़ानों का अधिकतम किराया 14227 रुपये से शुरू होगा. मुम्बई से रियाद के लिए चलाई गई उड़ान का किराया 12263 रुपये होगा. वहीं रियाद से मुम्बई का किराया 10677 रुपये होगा. मुम्बई से ढाका का किराया 10732 रुपये होगा. ढाका से मुम्बई का किराया 9276 रुपये होगा. दिल्ली से ढ़ाका का किराया 10432 रुपये रुखा गया है. जबकि ढाका से दिल्ली का किराया 16290 रुपये होगा. दिल्ली से जद्दा का किराया 15263 रुपये होगा.
11:34 AM IST