SpiceJet Sky Mall:36000 फीट की ऊंचाई पर कीजिए अब शॉपिंग, स्पाइसजेट ने लॉन्च किया ये स्पेशल मॉल
SpiceJet Sky Mall: इन-फ्लाइट ऑनलाइन शॉपिंग में आप ड्रेस,ज्वेलरी रेंज, इलेक्ट्रॉनिक्स और कॉस्मेटिक्स जैसी प्रमुख प्रोडक्ट्स कैटेगरी के प्रोडक्ट और डील्स पा सकते हैं.
SpiceJet Sky Mall:36000 फीट की ऊंचाई पर कीजिए अब शॉपिंग, स्पाइसजेट ने लॉन्च किया ये स्पेशल मॉल.
SpiceJet Sky Mall:36000 फीट की ऊंचाई पर कीजिए अब शॉपिंग, स्पाइसजेट ने लॉन्च किया ये स्पेशल मॉल.
SpiceJet Sky Mall: स्पाइसजेट ने अपने इन-फ्लाइट एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म स्पाइसस्क्रीन पर बुधवार को स्काई मॉल के लॉन्च की घोषणा की. ई-कॉमर्स पोर्टल स्नैपडील की तरफ से तैयार इन-फ्लाइट ऑनलाइन शॉपिंग में आप ड्रेस,ज्वेलरी रेंज, इलेक्ट्रॉनिक्स और कॉस्मेटिक्स जैसी प्रमुख प्रोडक्ट्स कैटेगरी के प्रोडक्ट और डील्स पा सकते हैं. स्पाइसजेट (SpiceJet) की तरफ से ऑपरेट होने वाली सभी डोमेस्टिक फ्लाइट के पैसेंजर्स अब हाई क्वालिटी वाले इलेक्ट्रॉनिक्स,फैशन एक्सेसरीज़, हेडफ़ोन,मोबाइल चार्जर और दूसरी वस्तुओं की लिस्ट से ब्राउज़ और सलेक्ट कर सकते हैं.
ऑर्डर की पुष्टि लैंडिंग पर हासिल की जाएगी
खबर के मुताबिक, फ्लाइट में रखे गए ऑर्डर की पुष्टि लैंडिंग पर हासिल की जाएगी और वस्तुओं की होम डिलीवरी ऑल इंडिया लेवल पर की जाएगी.स्पाइसजेट उड़ान के दौरान ऑथेन्टिक ऑनलाइन शॉपिंग एक्सपीरियंस करने वाली पहली भारतीय एयरलाइन बन गई है.स्पाइसजेट के चीफ बिजनेस ऑफिसर देबोजो महर्षि ने कहा कि हमें 36,000 फीट से पैसेंजर्स के लिए सही मायने में ऑनलाइन खरीदारी का एक्सपीरियंस पेश करते हुए खुशी हो रही है.
हमारे इन-फ्लाइट एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म स्पाइसस्क्रीन (SpiceJet Sky Mall) में स्नैपडील का इंटीग्रेशन हमारे गेस्ट के सफर के एक्सपीरियंस को लगातार नया करने और बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता का हिस्सा है. हमें उम्मीद है कि हम अपने पैसेंजर्स को बेहतर सर्विस और पेशकशों देते रहेंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पैसेंजर्स के पर्सनल डिवाइस पर कंटेंट डिस्ट्रीब्यूशन सुविधा
स्पाइसस्क्रीन (SpiceJet Sky Mall) पैसेंजर्स को कंटेंट की एक बड़ी सीरीज एक्सेस करने का मौका देती है. स्पाइसस्क्रीन अपनी तरह का पहला,हल्का वजन वाला,वायरलेस मनोरंजन सिस्टम है जिसे स्पाइसजेट की टीम ने लोकल टेक्नोलॉजी स्टार्ट-अप,मोजोबॉक्स के साथ स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
यह पैसेंजर्स के पर्सनल डिवाइस पर कंटेंट डिस्ट्रीब्यूशन को सक्षम बनाता है.पैसेंजर अपने किसी भी हैंड-हेल्ड डिवाइस -स्मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप पर आसानी से स्पाइसस्क्रीन का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप डिवाइस ऑन-बोर्ड वायरलेस नेटवर्क से कनेक्ट कर सकते हैं.
07:41 PM IST