SpiceJet एयरलाइंस ने शुरू की डेडिकेटेड फ्रेट सर्विस, किसानों को मिलेगा फायदा
SpiceJet एयरलाइंस ने डेडिकेटेड फ्रेट सर्विस (dedicated freighter services) शुरू की है. इस सर्विस के तहत चेन्नई (Chennai) और विशाखापट्टनम (Vishakhapatnam) से सूरत (Surat) और कोलकाता (Kolkata) के लिए फ्लाइट शुरू की गई है. इस फ्लाइट को 25 फरवरी को चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Chennai International Airport) से शुरू किया गया. इस पहली फ्लाइट के जरिए झींगे के consignment को विशाखापट्टनम और सूरत भेजा गया.
SpiceJet एयरलाइंस ने डेडिकेटेड फ्रेट सर्विस शुरू की (फाइल फोटो)
SpiceJet एयरलाइंस ने डेडिकेटेड फ्रेट सर्विस शुरू की (फाइल फोटो)
SpiceJet एयरलाइंस ने डेडिकेटेड फ्रेट सर्विस (dedicated freighter services) शुरू की है. इस सर्विस के तहत चेन्नई (Chennai) और विशाखापट्टनम (Vishakhapatnam) से सूरत (Surat) और कोलकाता (Kolkata) के लिए फ्लाइट शुरू की गई है. इस फ्लाइट को 25 फरवरी को चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Chennai International Airport) से शुरू किया गया. इस पहली फ्लाइट के जरिए झींगे के consignment को विशाखापट्टनम और सूरत भेजा गया.
स्पाइसजेट एयरलाइंस ने शुरू की डेडिकेट फ्रेट सर्विस
स्पाइस जेट ने इस सेवा को अपनी डेडिकेटेड एयर कार्गो सेवा SpiceXpress के तहत शुरू किया है. इस सेवा के तहत सामान को Boeing 737 विमानों का इस्तेमाल किया जाएगा. इन विमानों की क्षमता लगभग 21 टन सामान ले जाने की है. SpiceXpress के जरिए स्पाइस जेट पहली ऐसी एयरलाइंस है जिसने इस रूट पर डेडिकेटेड फ्रेट सर्विस को शुरू किया है.
मरीन कृषि योजना को मिलेगा बढ़ावा
एविएशन इंडस्ट्री के जानकारों के मुताबिक स्पाइस जेट के इस कदम से आने वाले दिनों में देश में झींगा की फार्मिंग (shrimp farming) को बढ़ावा मिलेगा. मरीन कृषि योजना (‘Marine Krishi Udaan’) के तहत इस फ्लाइट को शुरू किया गया है. आने वाले दिनों में बाजार की मांग को ध्यान में रखते हुए और भी फ्लाइटें शुरू की जा सकती हैं.
TRENDING NOW
किसान उड़ान के तहत बाजारों में जल्द पहुंचेंगे उत्पाद
किसानों की उपज का सही मूल्य दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने इस बाजार बजट 2020 (Budget 2020) में एविएशन मिनिस्ट्री की मदद से विशेष किसान उड़ान योजना शुरू करने का ऐलान किया है. इसके तहत किसानों की उपज को विशेष तरह के विमानों के जरिए एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया जाएगा. इससे किसानों की उपज को बाजारों तक जल्द से जल्द पहुंचाने में मदद मिलेगी. ये फ्लाइटें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह की होंगी.
05:01 PM IST