SpiceJet Flight: स्पाइसजेट के प्लेन का टायर फटा, फ्लाइट की मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बचे यात्री
Spicejet Flight: स्पाइसजेट फ्लाइट की मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. लैंडिंग के बाद सभी यात्री और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
SpiceJet Flight: स्पाइसजेट फ्लाइट में एक बड़ा हादसा टल गया. मुंबई एयरपोर्ट पर सोमवार को लैंडिंग के समय स्पाइसजेट बोइंग 737-800 के विमान का टायर फट गया. हैरानी की बात है कि फ्लाइट के कैप्टन को इस बात का अंदाजा भी नहीं हुआ कि फ्लाइट में इस तरह की कोई खराबी आयी है. जल्दी ही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. लैंडिंग के बाद सभी यात्री और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
लैंडिंग के बाद टायर पंक्चर मिला
एयरलाइन ने अपने बयान में बताया कि लैंडिंग के दौरान विमान के पायलट (Pilot) को कोई असामान्य स्थिति महसूस नहीं हुई. फ्लाइट SG-8701 दिल्ली से सुबह 7:30 बजे के आसपास रवाना हुई और मुंबई एयरपोर्ट के मुख्य रनवे 27 पर सुबह करीब 9 बजे उतरी. विमान के उतरने पर एक टायर खराब पाया गया. घटना के बाद मुख्य रनवे को निरीक्षण के लिए बंद करना पड़ा. जिसके कारण दो फ्लाइट की लैंडिंग में देरी हुईकिसी तरह के धुएं की सूचना नहीं मिली. सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
इससे पहले हो चुकीं कई घटनाएं
बात अगर स्पाइसजेट की इमरजेंसी लैंडिंग की करे तो 19 जून से 30 अगस्त के बीच बीच स्पाइसजेट की 7 से ज्यादा फ्लाइट्स की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. हालांकि, किसी घटना में किसी यात्री की जान नहीं गई. जुलाई के महीने में दिल्ली से दुबई जाने वाली स्पाइसजेट की SG-11 फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने के बाद कराची (पाकिस्तान) में इमरजेंसी लैंडिंग की गई. विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित थे. 19 जून को भी पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद स्पाइसजेट फ्लाइट में पक्षी के टकराने से इंजन में आग लग गई थी. इस विमान में 185 यात्री सवार थे. 19 जून को ही जबलपुर जाने वाले स्पाइस जेट के विमान में केबिन में दबाव की गड़बड़ी के चलते वापस दिल्ली लौटना पड़ा था.
TRENDING NOW
11:29 AM IST