SpiceJet के सिस्टम पर हुआ साइबर अटैक, कई उड़ानें हुईं प्रभावित, एयरलाइन ने कही ये बात
SpiceJet Ransomware Attack: एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट पर मंगलवार रात को साइबर हमला हुआ. इसके चलते एयरलाइन के फ्लाइट ऑपरेशन पर प्रभाव पड़ा.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
SpiceJet Ransomware Attack: एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट पर मंगलवार रात में एक साइबर हमले (Ransomware Attack) हुआ. इस साइबर हमले के चलते एयरलाइन के सिस्टम प्रभावित हुआ, जिससे उसका ऑपरेशन धीमा पड़ गया. बुधवार की सुबह भी स्पाइसजेट की कुछ उड़ानें (SpiceJet Flights) प्रभावित हुई. एयरलाइन ने एक ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी. हालांकि एयरलाइन के मुताबिक अब इस पर काबू पा लिया गया है.
स्पाइसजेट ने किया ट्वीट
#ImportantUpdate: Certain SpiceJet systems faced an attempted ransomware attack last night that impacted and slowed down morning flight departures today. Our IT team has contained and rectified the situation and flights are operating normally now.
— SpiceJet (@flyspicejet) May 25, 2022
स्पाइसजेट ने ट्वीट कर कहा कि हमारे कुछ सिस्टमों को कल रात रैंसमवेयर हमले के प्रयासों का सामना करना पड़ा. जिसने आज सुबह की उड़ानों को प्रभावित किया. हमारी आईटी टीम ने इस स्थिति पर काबू पा लिया है और उसे ठीक कर लिया गया है. एयरलाइन की उड़ानें अब सामान्य रूप से चल रही हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live यहां देखें
10:48 AM IST