Watch Video: स्पाइसजेट का बोइंग लैंडिंग के वक्त तूफान में फंसा, विमान के अंदर सामान गिरने लगा, 40 पैसेंजर घायल
Spicejet Boeing: लैंडिंग के दौरान स्पाइसजेट के विमान तूफान में फंस गया, ये विमान मुंबई से दुर्गापुर जा रहा था. तूफान में फंसने की वजह से विमान में सवार 40 यात्री को चोट आई है.
Spicejet Boeing: स्पाइसजेट के बोइंग एक बड़े हादसे का शिकार हुआ. मुंबई से पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर जा रहा स्पाइसजेट का विमान अचानक तूफान में फंस गया. बता दें कि लैंडिंग के समय में स्पाइसजेट का विमान तूफान में फंस गया. स्पाइसजेट का विमान एयरपोर्ट पर लैंडिंग करने ही वाला था कि अचानक से तूफान में फंस गया. इस हादसे के दौरान करीब 40 यात्रियो को चोट आई है और एयरपोर्ट पर इनका इलाज किया जा रहा है. तूफान में फंसने के बाद विमान के केबिन से समान गिरने लगे. इस विमान में 185 यात्री सवार थे. हालांकि पायलट ने एयरपोर्ट पर विमान की सैफ लैंडिंग करा ली थी.
हादसे पर एयरलाइन ने जताया खेद
स्पाइसजेट की ओर से जारी बयान के मुताबिक, बोइंग बी737 विमान सुरक्षित लैंडिंग में कामयाब रहा और घायलों को चिकित्सा सहायता दी गई. जरूरत पड़ने पर यात्रियों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. पश्चिम बंगाल में खराब मौसम के कारण विमान में अफरातफरी होने पर पायलट ने सीट बेल्ट लगाने का साइन दिया था. सूत्रों के मुताबिक, फूड ट्रॉली से टकराने से भी कुछ यात्री घायल हुए हैं.
Today SpiceJet Boeing B737 aircraft operating flight SG-945 from Mumbai to Durgapur encountered severe turbulence during descent which unfortunately resulted in injuries to a few passengers. Immediate medical assistance was provided upon arrival in Durgapur: SpiceJet spokesperson pic.twitter.com/fJyG1ztghc
— ANI (@ANI) May 1, 2022
स्पाइसजेट ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर खेद व्यक्त किया और घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता प्रदान की है. इस हादसे को लेकर अधिकारियों ने बताया कि विमान अभी भी दुर्गापुर एयरपोर्ट पर है.
Extreme turbulence in a flight between Mumbai to Durgapur. I can feel what's going on in the minds of passengers when oxygen masks are coming down.
— Yuvraj Sharma (@SharmaYuv1) May 1, 2022
Airline was SpiceJet. Again it was B737 MAX.
Never travelling in this aircraft.
But thankfully no major accident. 🙏#SpiceJet pic.twitter.com/j7225Ag0UZ
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
विमान में 185 यात्री सवार थे
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, स्पाइसजेट विमान में करीब 185 यात्री सवार थे. लैंडिंग के दौरान इतनी तेज झटके लगे कि कई यात्रियों की सीट बेल्ट टूट गई. हादसे में घायल 40 यात्रियों में से 10 यात्री अस्पताल में हैं.
03:53 PM IST