स्पाइस जेट ने इस शहर के लिए शुरु की सीधी उड़ान, यात्रियों को होगी सहूलियत
घरेलू बजट विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने दिल्ली से मंगलुरू के लिए सीधी उड़ान शुरू करने की घोषणा की है. मंगलुरू कर्नाटक के करीब तटीय इलाका है. यहां कारोबार के सिलसिले में बड़ी संख्या में लोग दिल्ली व अन्य शहरों से आते हैं. स्पाइस जेट की ओर से यह उड़ान 04 अगस्त 2019 को शुरू की जाएगी.
स्पाइस जेट ने ये सीधी उड़ान शरू करने की घोषणा की (फाइल फोटो)
स्पाइस जेट ने ये सीधी उड़ान शरू करने की घोषणा की (फाइल फोटो)