गोवा से हैदराबाद जा रही SpiceJet की फ्लाइट में कॉकपिट और केबिन से निकला धुंआ, हवा में अटक गई 86 पैसेंजर की सांसे, फिर...
SpiceJet Airlines: स्पाइसजेट की एक फ्लाइट ने बुधवार को केबिन में अचानक धुंआ निकलने के बाद हैदराबाद में इमरजेंसी लैंडिंग की. DGCA मामले की जांच कर रही है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
SpiceJet Airlines: स्पाइसजेट के एयरक्रॉफ्ट में आ रही खराबी का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. बुधवार को एक बार फिर से गोवा से हैदराबाद जा रही स्पाइसजेट की एक फ्लाइट में केबिन और कॉकपिट से धुआं निकलता दिखा, जिसके बाद उसे हैदराबाद हवाईअड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. एविएशन रेगिलेटर DGCA के अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. DGCA के अधिकारी हैदराबाद एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराने के बाद सभी पैसेंजर्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. हालांकि इस दौरान एक पैसेंजर के पैर में हल्की खरोंच आ गई.
मामले की हो रही जांच
हैदराबाद एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि, Q400 Aircraft VT-SQB (Goa- Hyderabad) में लगभग 86 पैसेंजर सवार थे. उन्होंने बताया कि फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग के कारण 9 फ्लाइट्स के रूट को चेंज करना पड़ा. यह घटना बुधवार रात करीब 11 बजे की है. DGCA के अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि एविएशन रेगुलेटर इस मामले की जांच कर रहा है.
सभी यात्री सुरक्षित
वहीं स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने कहा, "12 अक्टूबर को गोवा से हैदराबाद जा रहे SpiceJet के Q400 विमान को उसके गंतव्य स्थान पर सुरक्षित रूप से उतारा गया. नीचे उतरने के दौरान विमान के केबिन में धुआं देखा गया था. यात्रियों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया."
02:05 PM IST