बोइंग कंपनी को एक और बड़ा झटका, इस बड़ी विमानन कंपनी ने उड़ानों पर लगाई रोक
दुनिया भर में विमानन कंपनियों को उड़ानों के परिचालन के लिए विमान उपलब्ध कराने वाली कंपनी बोइंग को एक और बड़ा झटका लगा है. दरअसल सिंगापुर एयरलाइंस ने बोइंग-787-10 श्रेणी के 09 विमानों को ग्राउंड करने का निर्णय लिया है.
सिंगापुर एयरलाइंस ने कई विमानों को किया ग्राउंड (फाइल फोटो)
सिंगापुर एयरलाइंस ने कई विमानों को किया ग्राउंड (फाइल फोटो)
दुनिया भर में विमानन कंपनियों को उड़ानों के परिचालन के लिए विमान उपलब्ध कराने वाली कंपनी बोइंग को एक और बड़ा झटका लगा है. दरअसल सिंगापुर एयरलाइंस ने बोइंग-787-10 श्रेणी के 09 विमानों को ग्राउंड करने का निर्णय लिया है. विमानन कंपनी ने इस विमानों के इंजन में कुछ तकनीकी खामी आने के चलते इस विमान को ग्राउंड किया है.
सिंगापुर एयरलाइन ने इन विमानों पर लगाई रोक
बोइंग 787 ड्रीमलाइन विमानों का निर्माण बोइंग कंपनी द्वारा किया जाता है. यह बोइंग के ड्रीमलाइन सिरीज के लेटेस्ट विमान हैं. बेहद कम इंधन की खपत और लम्बी दूरी तक यात्रा की क्षमता के चलते इन विमानों को दुनिया भर की विमानन कंपनियां पसंद करती हैं. वहीं सिंगापुर एयरलाइंस पहली ऐसी विमानन कंपनी थी जिसने बोइंग 787 ड्रीमलाइन विमानों का परिचालन शुरू किया.
कई देश इन विमानों पर लगा चुके हैं रोक
बोइंग 737 मैक्स विमानों के हादसे के शिकार होने के बाद दुनिया के कई देशों ने पहले ही इन विमानों के परिचालन पर रोक लगा रखी है. जांच में ये सामने आया है कि इस विमान में प्रयोग किया गया MCAS सौफ्टवेयर हादसों का कारण हो सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इंजन के ब्लेड्स पर आया क्रेक
खबरों के अनुसार सिंगापुर एयरलाइंस ने बोइंग 787-10 विमानों में रॉल्स रॉयस ट्रेन 1000 TEN इंजनों का प्रयोग किया गया है. इस इंजनों में लगे ब्लेड में क्रैक के कुछ मामले सामने आए हैं. सिंगापुर एयरलांइस के 30 मार्च को नागोया से जापान जा रहे विमान में ब्लेड क्रैक का मामला सामने आया. इसके बाद विमानन कंपनी ने विमानों के परिचालन पर रोक लगाने का निर्णय लिया.
अब तक यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं
हालांकि अब तक यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं कि है सिंगापुर एयरलांइस ने अब तक कितने विमानों को ग्राउंड करने का निर्णय लिया है. सिंगापुर एरलाइंस सिंगापुर से दिल्ली के बीच भी 787-10 विमानों का परिचालन करता है.
03:45 PM IST