PM Modi ने कर्नाटक में किया शिवमोगा एयरपोर्ट का उद्घाटन, कहा- हवाई चप्पल पहनने वाले भी भरें हवाई जहाज से उड़ान
PM Modi inaugurates Shivamogga Airport: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कर्नाटक में शिवमोगा एयरपोर्ट (Shivamogga Airport) का उद्घाटन किया.
PM Modi inaugurates Shivamogga Airport: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को चुनावी राज्य कर्नाटक में शिवमोगा एयरपोर्ट (Shivamogga Airport) का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र में भाजपा की डबल इंजन सरकार तेजी से विकास कर रही है. पीएम मोदी ने भारत में तेजी से बढ़ते विमानन उद्योग पर प्रकाश डालते हुए सोमवार को कहा कि हवाई चप्पल पहनने वाले आम नागरिकों को हवाई जहाज से यात्रा करने में समर्थ होना चाहिए और इसे मैं संभव होता देख रहा हूं.
देश में आएंगे मेड इन इंडिया विमान
प्रधानमंत्री मोदी ने शिवमोगा हवाई अड्डे का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा में कहा कि आने वाले दिनों में भारत को हजारों विमान चाहिए होंगे. जल्द ही भारत में बने (Made in India) यात्री विमान उपलब्ध होंगे. मोदी ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 'Air India' 2014 से पहले अकसर नकारात्मक वजहों से चर्चा में रहती थी और कांग्रेस शासन के दौरान उसे घोटालों के लिए पहचाना जाता था.
बी. एस. येदियुरप्पा के 80वें जन्मदिन पर किया उद्घाटन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
प्रधानमंत्री ने 3600 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. हवाई अड्डे का उद्घाटन संयोग से कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कद्दावर नेता एवं चार बार मुख्यमंत्री रहे बी. एस. येदियुरप्पा के 80वें जन्मदिन के अवसर पर किया गया. येदियुरप्पा शिवमोगा जिले से आते हैं.
शिवमोगा जनसभा में लोगों से येदियुरप्पा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मोबाइल की 'फ्लैश लाइट' चालू करने को कहा. उन्होंने कहा कि कर्नाटक ने ‘डबल इंजन’ सरकार को बार-बार मौका देने का मन बना लिया है. यह मोदी का इस साल राज्य का पांचवां दौरा है, जहां मई में विधानसभा चुनाव होने हैं. नया हवाई अड्डा करीब 450 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है.
₹3600 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास
हवाई अड्डे के यात्री टर्मिनल भवन में प्रति घंटे 300 यात्री आ-जा सकते हैं. अधिकारियों ने बताया कि हवाई अड्डे से शिवमोगा और अन्य पड़ोसी क्षेत्रों से संपर्क एवं पहुंच में सुधार होने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री ने कुल मिलाकर यहां 3,600 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और येदियुरप्पा भी मौजूद रहे. मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों के विपरीत मौजूदा सरकार का जोर छोटे शहरों में भी हवाई अड्डा स्थापित करने पर है. देश में वर्ष 2014 तक यानी आजादी के बाद करीब सात दशकों में केवल 74 हवाई अड्डा थे, लेकिन पिछले नौ सालों में 74 नये हवाई अड्डा बने हैं.
(भाषा इनपुट्स के साथ)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:14 PM IST