Vistara Airlines ने यात्रियों को दी बड़ी सुविधा, दिसम्बर तक टाल सकते हैं अपनी यात्रा
Written By: विवेक तिवारी
Wed, Mar 18, 2020 12:53 PM IST
अगर आपने विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines) से यात्रा के लिए टिकट बुक करायी थी पर अब कोरोना वायरस (Corona virus) COVID-19 के खतरे तो देखते हुए यात्रा नहीं करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. Vistara Airlines ने अपने सभी यात्रियों को बड़ी राहत दी है. एयरलाइंस की ओर से दी गई सुविधा के तहत यात्री अपनी यात्रा को आगे के लिए टाल सकते हैं. एयरलाइंस ने 31st December 2020 तक किसी भी दिन के लिए अपने यात्रा को postpone करने की सुविधा दी है. इस सुविधा के तहत अगर आप अपनी यात्रा को आगे के लिए टालते हैं तो आपसे रीबुकिंग चार्ज नहीं लिया जाएगा.
1/5
इन बातों का रखें ध्यान
ध्यान रखने वाली बात ये है कि एयरलाइंस की इस सुविधा का फायदा उन्हीं यात्रियों को मिल सकेगा जिन्होंने अपना टिकट 31st March 2020 से पहले बुक कराया हो. वहीं बुक किए गए टिकट पर यात्रा 30th April 2020 के पहले की जानी हो. अगर आपके अपना टिकट दुबारा से बुक करने में किसी तरह की दिक्कत आ रही हो तो आप कंपनी की वेबसाइट, online travel portals, ट्रेवल एजेंट या ट्रेवल पोर्टल हेल्पडेक्स के जरिए संपर्क कर सकते हैं.
2/5
कोरोना से लड़ने की है पूरी तैयारी
विस्तारा एयरलाइंस के मुताबिक उन्होंने कोरोना वायरस (Corona virus) के खतरे से लड़ने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स बनाई है. ये टॉस्क फोर्स WHO guidelines के मुताबिक कोरोना वायरस के मामलों पर लगाम लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. एयरलाइंस के एयरक्राफ्ट, ऑफिस और टर्मिनल पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी कदम उठाए जा रहे हैं. सभी
TRENDING NOW
3/5
टिकट कैंसिल कराने पर नहीं लगेगा कोई चार्ज
Vistara एयरलाइंस ने कोरोना वायरस के खतरे को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को बड़ी राहत देने का ऐलान किया है. एयरलाइंस ने घोषणा की है कि अगर कोई यात्री अपने टिकट को कैंसिल करता है या आगे के लिए टालता है तो उससे न तो कैंसिलेशन चार्ज लिया जाएगा और न ही रीशिड्यूलिंग चार्ज लिया जाएगा. ये व्यवस्था सभी घरेलू (Domestic) और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों (International network) पर लागू होगा. यात्रा को आगे के लिए टालता है तो उसे उसके चेंज फीस नहीं देनी होगी.
4/5
एयरलांइस ने दी बड़ी राहत
Vistara एयरलाइंस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 01 मार्च 2020 के पहले बुक की गई घरेलू फ्लाइट और 12 मार्च 2020 के पहले बुक की गई अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट के लिए ये नियम लागू होंगे. एयरलाइंस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार अगर कोई यात्री अपनी यात्रा को आगे के लिए टालता है तो उससे कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा. लेकिन आगे जिस दिन के लिए यात्री को टिकट लेना है उस दिन के लिए फ्लाइट के किराए में अगर कोई अंतर होता है तो यात्री को ये अंतर देना होगा.
5/5